CHHATTISGARH : CORONA UPDATE सावधानी नहीं बरती तो फिर होगी कड़ाई!
By स्वाति कौशिक | Updated: December 23, 2023 16:05 IST2023-12-23T15:59:00+5:302023-12-23T16:05:47+5:30
COVID का वायरस समय-समय पर अपना स्वरूप बदलता है, इस दौरान शरीर की कम प्रतिरोधक क्षमता वाले इससे प्रभावित भी होते हैं।

CHHATTISGARH : CORONA UPDATE सावधानी नहीं बरती तो फिर होगी कड़ाई!
रायपुर । छत्तीसगढ़ दिखने लगा कोरोना का असर, लोगों से सावधान रहने की अपील।
देश के साथ-साथ प्रदेश में भी एक बार फिर कोरोना के बढ़ते केस सामने आ रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश में पांच एक्टिव केस हैं। केस का वेरिएंट जानने अभी परीक्षण किया जा रहा है। प्रदेश में कोरोन के फैलाओं को रोकने अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही लोगो से सावधानी बरतने भी कहा गया है। संचालक महामारी नियंत्रण डॉ सुभाष मिश्रा ने बताया कि कोरोना अभी खतरनाक नहीं है मगर उसे लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है भेड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के उपाय किए जाने चाहिए खासकर हाई रिस्क की श्रेणी में आने वाले बीमार बच्चे वृद्धि तथा पुरानी बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की जानी चाहिए ।
जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल
COVID का वायरस समय-समय पर अपना स्वरूप बदलता है इस दौरान शरीर की कम प्रतिरोधक क्षमता वाले इससे प्रभावित भी होते हैं केरल में COVID के जो मामले सामने आए हैं वह खतरनाक नहीं है राज्य में भी कोरोना के म्यूटेंट पर नजर रखी जा रही है इसके लिए संक्रमितों के सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए एम्स में भेजा गया है।
प्रदेश में एक्टिव केस की बात करें तो रायपुर जिले में दो बिलासपुर कांकेर तथा दुर्ग जिले से एक-एक मामले सामने आए हैं। राजधानी रायपुर में रोजाना होने वाले टेस्टों की संख्या में भी बढ़ने के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की माने तो यदि प्रदेश की राजधानी रायपुर में और केस बढ़ते हैं तो सावधानी बरतते हुए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों में चैकिंग की प्रक्रिया एक बार शुरू की जा सकती है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ली बैठक
मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी बैठक ली है इस बैठक में सीएमएचओ, सिविल सर्जन तथा राज्य स्तर के स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए । बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव ने अस्पतालों में पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अस्पतालों में दावों बेड ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी बात कही है अस्पताल में मौजूद तमाम उपकरणों को गतिशील बनाए रखने के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल भी किए जाने की बात कम ने कही है।
