corona cases in maharashtra: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 15051 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,29,464 तक पहुंच गए, जबकि बीमारी से 48 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 52,909 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में 10,671 कोरोना वायरस रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 21,44,743 तक पहुंच गई। दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 92,363 जांच की गईं, जिसके साथ ही राज्य में जांच की गईं नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 1,76,09,248 हो गई।
राज्य में अब 1,30,547 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 92.07 प्रतिशत है जबकि मामले में मृत्यु दर 2.27 प्रतिशत है। वर्तमान में 6,23,121 लोग घरेलू पृथकवास में हैं और 6,114 लोग संस्थागत पृथकवास केंद्रों में हैं।
मुंबई शहर में संक्रमण के 1,713 नए मामले सामने आए, जबकि पुणे शहर में 1,122, औरंगाबाद शहर में 657, नागपुर शहर में 2,094, नासिक शहर में 671 मामले आए। नागपुर जिले में साप्ताहांत लॉकडाउन शुरू हो गया है।
कोविड-19: महाराष्ट्र के उस्मानाबाद और लातूर में रात्रिकालीन कर्फ्यू
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में रविवार को लगे 'जनता कर्फ्यू' के बीच प्रशासन ने लोगों से कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील की। इसके अलावा लातूर जिला प्रशासन ने भी रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है। जिला कलेक्टर कौस्तुब दिवेगांवकर ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं।
शनिवार को जिले में 69 लोगों को वायरस से संक्रमित पाया गया। उन्होंने कहा कि जिले में हर रोज रात में कर्फ्यू लगाए जाने के साथ-साथ हर रविवार को जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों को निर्धारित मानदंडों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा। जिले में कोविड-19 के कुल 17,790 मामले हैं, जिसमें से 16,864 मरीज ठीक हो चुके हैं, 587 लोगों की मौत हुई है।
जिले में अब 339 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बीच, कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच, लातूर प्रशासन ने भी 15 मार्च से रात आठ बजे से सुबह पांच बजे के बीच कर्फ्यू लगाने का फैसला किया। रविवार को, लातूर में कोविड-19 के 110 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 26,613 हो गए, जबकि एक की मौत होने से मृतकों की संख्या 716 हो गई। जिलाधिकारी पृथ्वीराज बीपी ने रात्रिकालीन कर्फ्यू का आदेश जारी किया।