Corona Update India: कोरोना: भारत में पिछले 24 घंटों में मिले 18,132 नए मामले, 193 लोगों की हुई मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 11, 2021 10:08 IST2021-10-11T10:05:27+5:302021-10-11T10:08:59+5:30

भारत में कोरोना के मामले
Covid Latest Cases in India: भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में 18 हजार से भी अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और कोविड-19 से 193 लोगों की जान गई है। जबकि 21 हजार से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में कुल 18,132 कोरोना के नए केस देशभर में पाए गए हैं और 21,563 इस महामारी से ठीक हुए हैं। वहीं 193 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।
India reports 18,132 new COVID-19 cases, 21,563 recoveries, and 193 deaths in the last 24 hours
— ANI (@ANI) October 11, 2021
Active cases: 2,27,347
Total recoveries: 3,32,93,478
Death toll: 4,50,782
Total vaccination: 95,19,84,373 pic.twitter.com/EgWxWyER0Q
95 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मामले 2,27,347 हैं। वहीं कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,32,93,478 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 4,50,782 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। महत्वपूर्ण बात ये है कि अब तक 95,19,84,373 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। बीते 24 घंटे मे 46.57 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ें
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के एक्टिव केस, कुल मामले के मुकाबले 1 फीसदी हैं। यह आकड़ा मार्च 2020 के मुकाबले 0.67 प्रतिशत है। वहीं कोरोना की साप्ताहिक पॉजिटिव रेट 1.53 प्रतिशत है, जो पिछले 108 दिनों की अपेक्षा 3 फीसदी कम है। वहीं रोजाना के पॉजिटिव रेट 1.75 प्रतिशत है, जोकि पिछले 42 दिनों से 3 प्रतिशत कम है। अब तक 58, 36,31,490 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। 10 अक्टूबर को ही 10, 35,797 करोड़ लोगों का कोरोना सैंपल टेस्ट किया गया है।
केरल में 85 लोगों की कोरोना से मौत
पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल मामलों 18,132 में से 10,691 नए मामले सिर्फ केरल राज्य के हैं। वहीं कुल 193 मौतों के आकड़ों में से 85 लोगों की मौत भी इसी राज्य में हुई है। केरल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी राज्य में अब तक कोविड-19 से 26,258 लोगों की मौत हो चुकी है।