मध्य प्रदेश में कोरोना केस 26 हजार के पार, उज्जैन में मास्क नहीं पहनने पर 320 लोगों को तीन घंटे के लिए भेजा अस्थायी जेल

By शिवअनुराग पटैरया | Published: July 24, 2020 10:00 PM2020-07-24T22:00:39+5:302020-07-24T22:00:39+5:30

भोपाल में  सिर्फ अत्यावश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी. भोपाल में लॉकडाउन के दौरान ही बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहार मनाये जाएंगे. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी विवरण के अनुसार प्रदेश  में आज  तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 26210 हो गई.

Corona case crosses 26 thousand Madhya Pradesh 320 people sent for three hours not wearing masks in Ujjain | मध्य प्रदेश में कोरोना केस 26 हजार के पार, उज्जैन में मास्क नहीं पहनने पर 320 लोगों को तीन घंटे के लिए भेजा अस्थायी जेल

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण के 7553 एक्टिव प्रकरण है.  (file photo)

Highlightsप्रदेश में आज कोरोना से 11  लोगों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना के संक्रमण से  791 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राज्य में आज कोरोना से पीड़ित  507 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना से  17866  लोग ठीक हो चुके हैं.

भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार कर गई है. मध्य प्रदेश में आज कोरोना संक्रूमण के 736 नए मामले सामने आए.

कल मप्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25474 थी. राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण आज रात 8  बजे से टोटल लॉक डाउन लागू  हो गया. लॉकडाउन 4 अगस्त की सुबह 8 बजे तक लागू  रहेगा। 

इस दौरान भोपाल में  सिर्फ अत्यावश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी. भोपाल में लॉकडाउन के दौरान ही बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहार मनाये जाएंगे. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी विवरण के अनुसार प्रदेश  में आज  तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 26210 हो गई.

प्रदेश में आज कोरोना से 11  लोगों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना के संक्रमण से  791 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राज्य में आज कोरोना से पीड़ित  507 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना से  17866  लोग ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण के 7553 एक्टिव प्रकरण है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के  177  नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर  4977 हो गई.

राजधानी में आज 75 लो  अस्पातल से लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए. आज भोपाल में कोरोना से 2  लोगों मौत हुई. भोपाल में अब तक कोरोना से  150 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इंदौर में आज कोरोना के  99नए मामले सामने आए. इस तरह अब तक इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमितों के 6556 मामले सामने आ चुके है. इंदौर में आज कोरोना से 1 व्यक्ति  की मृत्यु हुई . इंदौर में अब तक 302 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी  है. इंदौर में आज कोरोना से 30  लोग ठीक हुए. इसको मिलाकर इंदौर में अब तक कोरोना से 4549 लोग ठीक हो चुके है.   

उज्जैन में मास्क नहीं पहनने पर प्रशासन ने 320 लोगों को तीन घंटे के लिये भेजा अस्थायी जेल

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 320 लोगों को मास्क न पहनने और सामाजिक मेल जोल से दूरी का पालन नहीं करने के आरोप में जिला प्रशासन ने शहर में बने अस्थायी जेल में भेज दिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) बिदिशा मुखर्जी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी 320 लोगों को लगभग तीन घंटे तक देवास गेट इलाके में स्थित अस्थायी जेल में रखा गया ताकि वे मास्क पहनें और सामाजिक मेल जोल की दूरी के नियम का पालन करें तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।’’

उन्होंने बताया कि जेल में लोगों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा बनाए गए मास्क भी भुगतान पर उपलब्ध कराए गए। एडीएम एवं अन्य अधिकारियों ने अस्थायी जेल में लोगों को शपथ दिलाई कि वे सभी मास्क पहनेंगे, सामाजिक मेल जोल से दूरी के नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उज्जैन में अब तक कोरोना संक्रमण के 1080 मामले मिले हैं। इनमें से 71 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 823 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा 186 मरीजों का उपचार चल रहा है। 

Web Title: Corona case crosses 26 thousand Madhya Pradesh 320 people sent for three hours not wearing masks in Ujjain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे