कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टर्स को करना पड़ा है किन चुनौतियों का सामना, बताते हुए एम्स की डॉक्टर की आंखों में आ गए आंसू

By सुमित राय | Updated: April 6, 2020 19:43 IST2020-04-06T19:40:19+5:302020-04-06T19:43:27+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 523 मामले सामने आ चुके है और 7 लोग इस महामारी से अपनी जान भी गंवा चुके हैं।

Corona: AIIMS Doctor Ambika breaks down while speaking about her professional challenges amid coronavirus pandemic | कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टर्स को करना पड़ा है किन चुनौतियों का सामना, बताते हुए एम्स की डॉक्टर की आंखों में आ गए आंसू

डॉक्टर अंबिका एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों का इलाज करती हैं। (फोटो सोर्स- एएनआईः

Highlightsएम्स की डॉक्टर अंबिका ने अपना दर्द बयां किया, जो एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों का इलाज करती हैं।डॉक्टर अंबिका जब अपने परिवार की बात कर रही थीं तब उनकी आंखों में आंसू भी आ गए।

कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और देश के डॉक्टर इस महामारी से जमकर सामना करन रहे हैं। दिल्ली में अब तक कई डॉक्टर्स भी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जिस कारण उनके परिवारवालों की चिंता बढ़ती जा रही है।

इस बीच दिल्ली एम्स की डॉक्टर अंबिका ने अपना दर्द बयां किया, जो एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों का इलाज करती हैं। डॉक्टर अंबिका जब अपने परिवार की बात कर रही थीं तब उनकी आंखों में आंसू भी आ गए।

एएनआई से बात करते हुए डॉक्टर अंबिका का कहा, 'यह एक युद्ध की तरह है। यह हमें रोंगटे खड़े कर देता है। कभी-कभी मुझे डर होता है कि अगर मेरा परिवार या मैं संक्रमित हो गया तो क्या होगा। अगर हमारे साथ कुछ भी होता है, तो हमारे परिवार के सदस्य हमें देखने नहीं आ सकते हैं और उनको हो गया तो मैं नहीं देखने जा सकती।'

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 523 मामले सामने आ चुके है और 7 लोग इस महामारी से अपनी जान भी गंवा चुके हैं। पूरे देश की बात करें तो संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार के पार चला गया है और 111 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Corona: AIIMS Doctor Ambika breaks down while speaking about her professional challenges amid coronavirus pandemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे