हैदराबाद रेप आरोपियों का एनकाउंटर: मीनाक्षी लेखी ने कहा, 'पुलिस को हथियार सजाने के लिए नहीं दिए गए हैं'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 6, 2019 15:21 IST2019-12-06T15:17:32+5:302019-12-06T15:21:08+5:30

Meenakshi Lekhi: बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने हैदराबाद रेप आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर कहा है कि पुलिस को हथियार केवल सजाने के लिए नहीं दिए हैं'

Cops' Weapons Not Showpiece, Says Meenakshi Lekhi on Encounter of 4 Rape accused of Hyderabad | हैदराबाद रेप आरोपियों का एनकाउंटर: मीनाक्षी लेखी ने कहा, 'पुलिस को हथियार सजाने के लिए नहीं दिए गए हैं'

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पुलिस ने कानून के दायरे में काम किया

Highlightsमीनाक्षी लेखी ने कहा कि हैदराबाद मामले में पुलिस ने कानून के दायरे में किया काममीनाक्षी लेखी ने कहा कि पुलिस को आरोपियों के भागने पर चलानी पड़ी गोली

हैदराबाद रेप आरोपियों के एनकाउंटर पर मीनाक्षी लेखी का बयान, 'पुलिस को हथियार सजाने के लिए नहीं दिए गए हैं'

हैदराबाद की महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के चार आरोपियों को शुक्रवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के मुद्दे को लेकर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर बहस हुई।

हैदराबाद पुलिस के इस कदम को सही ठहराने की कोशिश करते हुए बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पुलिस के पास हथियार केवल सजाने के लिए नहीं हैं और आरोपियों के भागने की कोशिश करने पर उन्हें उसे चलाना भी पड़ता है। 

पुलिस को सिर्फ दिखाने के लिए नहीं दिए हैं हथियार: मीनाक्षी लेखी

शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पुलिस को इसलिए गोली चलानी पड़ी क्योंकि आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी।
 
लेखी ने कहा, 'पुलिस को हथियार सजाने के लिए नहीं दिए हैं।' लेखी ने कहा कि तेलंगाना में पुलिस द्वारा इस मामले में कानून का पालन किया गया।

पुलिस एनकाउंटर में मारे गए रेप के चारों आरोपी 

हैदराबाद महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के चार आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ हुए एक एनकाउंटर में मारे गए थे। 

पुलिस के मुताबिक वह शुक्रवार को रेप आरोपियों को री-क्रंस्टक्शन के लिए क्राइम स्पॉट पर पहुंची थी, जहां आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीनकर उन पर गोलियां चलाते हुए भागने की कोशिश, इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ये चारों आरोपी मारे गए। 

27 नवंबर को हुई हैदराबाद की महिला डॉक्टर की रेप और हत्या का पूरे देश में जोरदार विरोध हुआ था और लोगों ने अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिए जाने की मांग की थी। इस मामले में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने फास्ट-ट्रैक अदालत गठित करने का आदेश दिया था।

Web Title: Cops' Weapons Not Showpiece, Says Meenakshi Lekhi on Encounter of 4 Rape accused of Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे