पुलिस ने आप विधायक अमानतुल्ला खान के सहयोगी से लाखों की नकदी, पिस्टल जब्त की
By रुस्तम राणा | Updated: September 16, 2022 20:27 IST2022-09-16T20:27:21+5:302022-09-16T20:27:21+5:30
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को खान और उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि एक जगह से 12 लाख रुपये की नकदी, एक बिना लाइसेंस वाला हथियार और कुछ कारतूस जब्त किए गए।

पुलिस ने आप विधायक अमानतुल्ला खान के सहयोगी से लाखों की नकदी, पिस्टल जब्त की
नई दिल्ली: दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्ला खान के घर और उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की और 12 लाख रुपये और एक बिना लाइसेंस वाला हथियार बरामद किया। एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है।
एसीबी ने दो साल पुराने भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को खान को नोटिस जारी किया था। ओखला क्षेत्र से विधायक खान को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2020 में दर्ज एक मामले में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खान ने नोटिस के बारे में ट्वीट किया था और इसमें दावा किया था कि उन्हें तलब किया गया है, क्योंकि उन्होंने एक नया वक्फ बोर्ड कार्यालय बनाया है। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को खान और उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि एक जगह से 12 लाख रुपये की नकदी, एक बिना लाइसेंस वाला हथियार और कुछ कारतूस जब्त किए गए।
Delhi Anti-Corruption Branch conducts searches at AAP MLA Amanatullah Khan's house and other locations; Rs 12 lakh, unlicensed weapon seized: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2022
वक़्फ़ बोर्ड का नया दफ़्तर बनवाया है,
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 15, 2022
हमें #ACB ने बुलाया है…
चलो फिर बुलावा आया है! pic.twitter.com/YAiumagPbc
जब्त सामान जामिया नगर में अली के घर से मिला है। एसीबी अधिकारियों ने कहा कि हथियार एक बेरेटा पिस्तौल था और इसे लोड किया गया था। अली खान का दोस्त है, और आप नेता के वित्त को संभालता है।
(एजेंसी इनपुट)