फतेहपुर जेल में सजायाफ्ता कैदी की मौत

By भाषा | Updated: January 26, 2021 22:03 IST2021-01-26T22:03:33+5:302021-01-26T22:03:33+5:30

Convicted prisoner dies in Fatehpur jail | फतेहपुर जेल में सजायाफ्ता कैदी की मौत

फतेहपुर जेल में सजायाफ्ता कैदी की मौत

फतेहपुर (उप्र), 26 जनवरी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला कारागार में मंगलवार को एक सजायफ्ता कैदी की अचानक मौत हो गयी। कारा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

फतेहपुर जेल के अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि असोथर थाना क्षेत्र के ऐझी गांव निवासी शिव सरन (73) की मंगलवार की सुबह करीब छह बजे अचानक तबीयत खराब हो गई।

उन्होंने बताया कि उसे जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि शिव सरन छह नवंबर 2017 से जेल में एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मृत कैदी का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि जेल नियमावली के अनुसार मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Convicted prisoner dies in Fatehpur jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे