गूगल पर तमिल फिल्म के किरदारों में दिवंगत कन्नड़ अभिनेता राजकुमार की तस्वीर दिखने से खड़ा हुआ विवाद

By भाषा | Updated: June 22, 2021 14:43 IST2021-06-22T14:43:07+5:302021-06-22T14:43:07+5:30

Controversy arose over the appearance of late Kannada actor Rajkumar's picture in the characters of a Tamil film on Google | गूगल पर तमिल फिल्म के किरदारों में दिवंगत कन्नड़ अभिनेता राजकुमार की तस्वीर दिखने से खड़ा हुआ विवाद

गूगल पर तमिल फिल्म के किरदारों में दिवंगत कन्नड़ अभिनेता राजकुमार की तस्वीर दिखने से खड़ा हुआ विवाद

बेंगलुरू, 22 जून तमिल फिल्म के किरदारों के बारे में पूछे जाने पर ‘गूगल’ द्वारा दिवंगत कन्नड़ अभिनेता राजकुमार की तस्वीर दिखाने से उनके प्रशंसक नाराज हो गए है और उन्होंने इस गलती को ठीक करने की मांग की है।

गूगल पर तमिल फिल्म ‘विक्रम वेध’ में ‘हाफ ब्वायल’ किरदार निभाने वाले शख्स के स्थान पर दिवंगत अभिनेता राजकुमार की तस्वीर नजर आ रही थी, जिसपर अभिनेता के कई प्रशंसकों और कुछ कन्नड़ अभिनेताओं ने इसपर आपत्ति जतायी है।

अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने ट्वीट किया, ‘‘ गूगल के पृष्ठ पर तमिल फिल्म ‘विक्रम वेध’ के एक किरदार (हाफ ब्वायल) की जगह हमारे राजकुमार की तस्वीर दिख रही है। मैं सभी से गूगल से इसकी शिकायत करने की अपील करता हूं.... यह गलती ठीक की जाए।’’

अभिनेता पीडी सतीश चंद्रा ने भी ऐसी ही अपील की।

राजकुमार के एक प्रशंसक कश्यप जगदीश ने ट्वीट किया कि यह ‘‘पूरी तरह से अस्वीकार्य’’ है। उन्होंने राजकुमार को ‘‘एक दिग्गज से बड़ा’’ बताते हुए गूगल से इसे ठीक करने को कहा।

कन्नड़ अभिनेता डॉ. राजकुमार को कर्नाटक में एक सांस्कृतिक प्रतीक माना जाता है। उन्हें पद्म भूषण, दादासाहेब फाल्के सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

गूगल पर भारत की सबसे खराब भाषा पूछे जाने पर जवाब में ‘कन्नड़’ आने को लेकर भी हाल ही में विवाद खड़ा हो गया था और गूगल को इसको लेकर सफाई देनी पड़ी थी।

गूगल के एक प्रवक्ता ने तब कहा था, ‘‘ जवाब हमेशा सही नहीं हो सकते। कभी-कभी, जिस तरह से इंटरनेट पर सामग्री का वर्णन किया जाता है, किसी प्रश्न का जवाब उसी संदर्भ में आ जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Controversy arose over the appearance of late Kannada actor Rajkumar's picture in the characters of a Tamil film on Google

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे