पारसी समुदाय का सामाजिक और राष्ट्रीय जीवन में योगदान अतुलनीय: कोविंद
By भाषा | Updated: August 15, 2021 19:22 IST2021-08-15T19:22:20+5:302021-08-15T19:22:20+5:30

पारसी समुदाय का सामाजिक और राष्ट्रीय जीवन में योगदान अतुलनीय: कोविंद
नयी दिल्ली, 15 अगस्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि सामाजिक तथा राष्ट्रीय जीवन में पारसी समुदाय ने अतुलनीय योगदान दिया है।
कोविंद ने एक संदेश में कहा, “पारसी नववर्ष के अवसर पर मैं सभी नागरिकों, विशेष रूप से पारसी बहनों और भाइयों को शुभकामनाएं देता हूं।”
उन्होंने कहा कि सामाजिक और राष्ट्रीय जीवन में पारसी समुदाय का योगदान अतुलनीय है। राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी जीवनशैली, काम करने का तरीका और अपनी संस्कृति के संरक्षण के प्रति उनका समर्पण ऐसा है कि देश के लोग पारसी समुदाय की सराहना करते हैं।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पारसी समाज द्वारा मनाया जाने वाला यह वार्षिक उत्सव उनके तथा अन्य लोगों के लिए हर्षोल्लास का अवसर है।
बयान में कहा गया, “पारसी नववर्ष का यह पर्व सभी के जीवन में एकता, समृद्धि और प्रसन्नता लेकर आए तथा आपसी सौहार्द और नागरिकों के बीच भाईचारे की भावना का संचार करे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।