एम्स-दिल्ली के डॉक्टरों के तबादले के बारे में जारी खबरें गलत: स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: September 26, 2021 15:01 IST2021-09-26T15:01:22+5:302021-09-26T15:01:22+5:30

Continuing news about transfer of AIIMS-Delhi doctors wrong: Health Ministry | एम्स-दिल्ली के डॉक्टरों के तबादले के बारे में जारी खबरें गलत: स्वास्थ्य मंत्रालय

एम्स-दिल्ली के डॉक्टरों के तबादले के बारे में जारी खबरें गलत: स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, 26 सितंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को मीडिया के एक वर्ग में जारी उन खबरों को ‘भ्रामक’ करार दिया, जिनमें कहा गया था कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि एम्स-दिल्ली के डॉक्टरों का बड़े पैमाने पर तबादला होगा।

खबरों के मुताबिक मंत्री ने शनिवार को एम्स के 66वें स्थापना दिवस पर यह बात कही थी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''खबर में कहा गया है कि सरकार जल्द ही देश भर के सभी एम्स में एक समान चिकित्सा मानकों को लागू करने के लिए एक स्थानांतरण नीति लागू करेगी। इस नीति के तहत एम्स-दिल्ली के डॉक्टरों का बड़े पैमाने पर नए एम्स में स्थानांतरण किया जाएगा, जबकि एम्स-दिल्ली में नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।''

बयान में कहा गया है, ''यह स्पष्ट किया जाता है कि कल एम्स नयी दिल्ली के 66वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयान के हवाले से विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें गलत और भ्रामक हैं। केंद्रीय मंत्री ने कल इस तरह के बयान नहीं दिए थे। ये खबरें गलत हैं और तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Continuing news about transfer of AIIMS-Delhi doctors wrong: Health Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे