रूस में आयोजित हुए सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना ने दिखाए करतब, कई मेडल जीतकर लौटे भारत

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 26, 2019 14:26 IST2019-09-26T14:26:07+5:302019-09-26T14:26:07+5:30

रूस चार सैन्‍य कमानों में वोस्‍तोक (पूर्व), जपड (पश्चिम), टीएसईएनटीआर (मध्‍य) और कावकास (दक्षिण) में प्रत्‍येक वर्ष बड़े स्‍तर का सैन्‍य अभ्‍यास आयोजित करता है। इस वर्ष यह अभ्‍यास 9 सितंबर से 23 सितंबर 2019 तक रूस के ओरेनबर्ग स्थित डोंगूज ट्रेनिंग रेंज में आयोजित किया गया था।

Contingent of Grenadiers reached Adampur airbase, Jalandhar after participating in multilateral Exercise TSENTR 2019 | रूस में आयोजित हुए सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना ने दिखाए करतब, कई मेडल जीतकर लौटे भारत

भारतीय सैन्य दल

सैन्‍य अभ्‍यास टीएसईएनटीआर 2019 रूसी सैन्‍य बल द्वारा बड़े स्‍तर पर आयोजित किया गाय वार्षिक प्रशिक्षण चक्र था। इस अभ्यास का हिस्सा भारतीय सैन्य दल भी था। यह आयोजन 23 सितंबर को समापन हो गया था। सैन्‍य अभ्‍यास के समापन के बाद भारतीय सैन्य दल गुरुवार को भारत लौट आया है। भारतीय सेना की टुकड़ी पंजाब जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंची।

भारतीय टुकड़ी को रूस के रक्षा मंत्री और सेंट्रल आर्मी कमांडर से सराहना और पदक मिले। भारतीय सैन्य टुकड़ी ने अभ्यास के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन के लिए चीन और ताजिकिस्तान से पदक व प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए हैं। बता दें, यह सैन्य अभ्यास रूस की सेंट्रल मिलिट्री कमीशन द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें 9 देशों ने भाग लिया था।


रूस चार सैन्‍य कमानों में वोस्‍तोक (पूर्व), जपड (पश्चिम), टीएसईएनटीआर (मध्‍य) और कावकास (दक्षिण) में प्रत्‍येक वर्ष बड़े स्‍तर का सैन्‍य अभ्‍यास आयोजित करता है। इस वर्ष यह अभ्‍यास 9 सितंबर से 23 सितंबर 2019 तक रूस के ओरेनबर्ग स्थित डोंगूज ट्रेनिंग रेंज में आयोजित किया गया था। इन वार्षिक अभ्‍यासों की प्रकृति अंतरराष्ट्रीय होती जा रही है। बेलारूस ने जपड 2017 में और चीन और मंगोलिया ने वोस्‍तोक 2018 में भाग लिया था।

इस वर्ष रूस का सेंट्रल मिलिटरी कमीशन अभ्‍यास टीएसईएनटीआर 2019 आयोजित किया गया। रूस के अलावा चीन, भारत, कजाकिस्‍तान, किर्गिस्‍तान, ताजिकिस्‍तान, पाकिस्‍तान और उज्‍बेकिस्‍तान के सैन्‍य दलों ने इस अभ्‍यास में भाग लिया।

सैन्‍य अभ्‍यास का उद्देश्‍य भाग लेने वाले सैन्‍य दलों को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से लड़ने का अभ्‍यास प्रदान करना था।  अभ्‍यास टीएसईएनटीआर 2019 के तहत दो मॉड्यूल थे। पहले मॉड्यूल में आतंक निरोधी कार्रवाई, हवाई हमलों को नाकाम करना और सुरक्षात्‍मक उपाय थे, जबकि दूसरे मॉड्यूल में आक्रामक युद्ध संचालन पर फोकस करना था।

Web Title: Contingent of Grenadiers reached Adampur airbase, Jalandhar after participating in multilateral Exercise TSENTR 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे