राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का प्रथम तल का कार्य पूरा, द्वितीय तल पर निर्माण कार्य प्रारंभ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 9, 2023 07:52 PM2023-07-09T19:52:28+5:302023-07-09T19:55:28+5:30

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जनवरी के दूसरे सप्ताह में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है। वहां से स्वीकृति मिलते ही अन्य तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी।

Construction of first floor of Ram Janmabhoomi temple completed construction work started on second floor | राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का प्रथम तल का कार्य पूरा, द्वितीय तल पर निर्माण कार्य प्रारंभ

राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का प्रथम तल का कार्य पूरा

Highlightsराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का प्रथम तल का कार्य पूरापत्रकारों को दोपहर में आमंत्रित करके 1 घंटे तक अवलोकन कराया खंभों में मूर्तियों को बनाने का काम भी तेजी के साथ चल रहा है

अयोध्या: अयोध्या में 9 जुलाई से राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का प्रथम तल का कार्य पूरा करके द्वितीय तल पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया।  राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट और सोशल मीडिया के अयोध्या से लेकर राजधानी तक के पत्रकारों को दोपहर में आमंत्रित करके 1 घंटे तक अवलोकन कराया और फोटोग्राफी वीडियोग्राफी करने की पूरी छूट दी।  इसके बाद पत्रकारों को प्रसाद भी वितरित किया गया और अस्थाई मंदिर में प्रभु श्री राम का दर्शन भी करने का अवसर दिया गया।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जनवरी के दूसरे सप्ताह में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है।  वहां से स्वीकृति मिलते ही अन्य तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी।  शिलान्यास के अवसर पर जिस तरह देश के 300 साधु-संतों धर्माचार्य महंतों को आमंत्रित किया गया था उसी तरह इस बार भी आमंत्रित किया जाएगा।

प्रथम तल के निर्माण के अंतिम चरण का कार्य तेजी से चल रहा है। लकड़ी के दरवाजे खिड़कियां आदि कारीगरों द्वारा तेजी के साथ बनाई जा रही हैं और प्रथम तल के खंभों में मूर्तियों को बनाने का काम भी तेजी के साथ चल रहा है।  पत्रकारों की फोटोग्राफी सेशन के बाद अयोध्या मंडल के कमिश्नर की अगुवाई में प्रशासनिक अफसरों ने भी मंदिर परिसर में जाकर अवलोकन किया।

अयोध्या में 19 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रसिद्ध सावन झूला मेला भी होने जा रहा है जिसके प्रमुख बिंदुओं पर भी अफसरों ने जाकर मौका मुआयना किया। अयोध्या धाम में राम पथ मार्ग के निर्माण के चलते पूरी अयोध्या अस्त व्यस्त हो गई है अनेक जगहों पर मार्ग बंद करना पड़ा है।  इन सभी परिस्थितियों के अवलोकन के लिए अफसरों ने मौका पर मुआयना किया।  जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि राम की पैड़ी के उत्तरी भाग पर जहां बोल्डर बिछाए गए हैं वहां पर दीपोत्सव के समय 15000 श्रद्धालुओं के बैठने के लिए स्टेडियम टाइप स्टेपका भी निर्माण किया जाएगा जिस पर 1826 लाख रुपए खर्च होंगे

Web Title: Construction of first floor of Ram Janmabhoomi temple completed construction work started on second floor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे