परियोजना 17ए के तहत तीसरे उन्नत स्टील्थ फ्रिगेट जहाज का निर्माण कार्य शुरू

By भाषा | Updated: March 8, 2021 20:21 IST2021-03-08T20:21:57+5:302021-03-08T20:21:57+5:30

Construction of 3rd Advanced Stealth Frigate Ship started under Project 17A | परियोजना 17ए के तहत तीसरे उन्नत स्टील्थ फ्रिगेट जहाज का निर्माण कार्य शुरू

परियोजना 17ए के तहत तीसरे उन्नत स्टील्थ फ्रिगेट जहाज का निर्माण कार्य शुरू

कोलकाता, आठ मार्च भारतीय नौसेना के लिए डिफेंस पीएसयू गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) द्वारा बनाए जा रहे प्रोजेक्ट 17 ए के तहत सोमवार को यहां तीसरे उन्नत स्टील्थ फ्रिगेट जहाज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।

जीआरएसई को तीन जहाजों के निर्माण के लिए अपना सबसे बड़ा ठेका प्रदान किया गया था और उसने दिसंबर में पहले ही उन्नत स्टील्थ फ्रिगेट ‘हिमगिरी’ का जलावतरण किया था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘जीआरएसई ने उन्नत स्टील्थ फ्रिगेट परियोजना, पी 17ए के एक जहाज यार्ड 3024 की ‘लेइंग ऑफ द कील’ के साथ एक प्रमुख उपलब्धि हासिल की है। ‘लेइंग ऑफ द कील’ एक जहाज के निर्माण की शुरुआत की औपचारिक प्रक्रिया है।

जीआरएसई द्वारा प्रोजेक्ट 17ए के तहत निर्मित रडार की नजरों से बच सकने वाले पहले पोत ‘हिमगिरी’ का जलावतरण 14 दिसम्बर, 2020 को किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘यार्ड 3024 की कील लेइंग भी समय से पहली हासिल कर ली गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Construction of 3rd Advanced Stealth Frigate Ship started under Project 17A

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे