जमीनी विवाद को लेकर कांस्टेबल की हत्या
By भाषा | Updated: July 23, 2021 20:12 IST2021-07-23T20:12:38+5:302021-07-23T20:12:38+5:30

जमीनी विवाद को लेकर कांस्टेबल की हत्या
जयपुर, 23 जुलाई राजस्थान के दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात को जमीनी विवाद को लेकर अज्ञात हमलावरों ने एक कांस्टेबल को जीप से टक्कर मारने के बाद उसपर लोहे के छड़ से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मरने वाले कांस्टेबल की पहचान संजय गुर्जर (43) के रूप में की गयी है और वह जयपुर के बजाज नगर थाने में तैनात था । उन्होंने बताया कि उसका पारिवारिक जमीनी विवाद चल रहा था जिसके चलते अज्ञात हमलावरों ने जीप से टक्कर मारने के बाद उस पर लोहे की छड़ से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
दौसा पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि हमला करने वालों में उसका भतीजा शामिल था, पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश कर रही है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।