विकास दुबे को उज्जैन से लेकर आ रहे वाहन पर सवार कांस्टेबल कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: July 12, 2020 13:27 IST2020-07-12T13:27:46+5:302020-07-12T13:27:46+5:30

कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से लेकर आ रहे वाहन पर सवार एक कांस्टेबल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Constable coronavirus aboard Vikas Dubey from Ujjain | विकास दुबे को उज्जैन से लेकर आ रहे वाहन पर सवार कांस्टेबल कोरोना वायरस से संक्रमित

विकास दुबे को उज्जैन से लेकर आ रहे वाहन पर सवार कांस्टेबल कोरोना वायरस से संक्रमित

Highlightsकुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से लेकर आ रहे वाहन पर सवार एक कांस्टेबल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कानपुर : कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से लेकर आ रहे वाहन पर सवार एक कांस्टेबल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जीएसवीएम कालेज के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक आर बी कमल ने रविवार को बताया कि कांस्टेबल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर शनिवार देर रात मिली।

उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कमल ने बताया कि उसी वाहन में चार और पुलिसकर्मी सवार थे और उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। विकास को उज्जैन से लेकर आ रहा वाहन कानपुर के निकट अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया था।

इसके बाद, कथित तौर पर भागने की कोशिश कर रहे विकास को पुलिस ने मार गिराया । कोरोना वायरस से संक्रमित कांस्टेबल को भी मुठभेड़ के दौरान चोटें आयी थीं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल के संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जा रहा है। 

Web Title: Constable coronavirus aboard Vikas Dubey from Ujjain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे