दिल्ली सरकार की ‘खुशियों की पाठशाला’ का प्रमुख हिस्सा है चेतना जागरण :सिसोदिया

By भाषा | Published: September 4, 2021 08:12 PM2021-09-04T20:12:31+5:302021-09-04T20:12:31+5:30

Consciousness awakening is a major part of Delhi government's 'Khushiyon Ki Pathshala': Sisodia | दिल्ली सरकार की ‘खुशियों की पाठशाला’ का प्रमुख हिस्सा है चेतना जागरण :सिसोदिया

दिल्ली सरकार की ‘खुशियों की पाठशाला’ का प्रमुख हिस्सा है चेतना जागरण :सिसोदिया

दिल्ली सरकार के स्कूलों में ‘हैप्पीनेस’ (प्रसन्नता) पाठ्यक्रम को बड़ी सफलता बताते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली में रोजाना 16 लाख बच्चे अपना दिन चेतना जागरण (माइंडफुलनेस) से करते हैं। जुलाई 2018 में सभी छात्रों की प्रसन्नता और कुशलता के लिए इस पाठ्यक्रम की शुरुआत की गयी थी। इसमें हर रोज केजी से आठवीं कक्षा तक के सभी बच्चों के लिए राष्ट्रीय राजधानी के 1,030 स्कूलों में 35 मिनट की एक कक्षा होती है। सिसोदिया ने यहां ‘माइंडफुल एजुकेशन पुरस्कार 2021’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘चेतना जागरण, प्रसन्नता पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा है और सबसे सुंदर बात है कि हर रोज दिल्ली में 16 लाख बच्चे मानसिक अभ्यास करते हुए स्कूलों में अपनी पढ़ाई शुरू करते हैं। दिल्ली के स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों के जीवन में यह अहम मोड़ साबित हुआ है और इससे बच्चों के तनाव को कम करने में मदद मिली है तथा पढ़ाई में उनका ध्यान बढ़ा है।’’ चेतना जागरण (माइंडफुलनेस) को भारत की ओर से दुनिया को दिया गया उपहार बताते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें 15 मिनट का ध्यान किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Consciousness awakening is a major part of Delhi government's 'Khushiyon Ki Pathshala': Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे