सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस का आया रिएक्शन, केसी वेणुगोपाल बोले- कांग्रेस मजबूत संगठन, ये कोई मुद्दा नहीं है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 16, 2021 16:42 IST2021-08-16T16:38:38+5:302021-08-16T16:42:39+5:30

महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता सुष्मि देव कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हो गई हैं. इस पर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. इस मामले में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि आप सिर्फ उनके पार्टी छोड़ने के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन इतने सारे लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं आप उस बारे में कोई बात नहीं कर रहे हैं. केसी वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस एक मजूबत संगठन है. कोई जा रहा है या कोई आ रहा है ये कांग्रेस के लिए कोई मुद्दा नहीं है. 

Congress's reaction came after Sushmita Dev left the party, KC Venugopal said - Congress is a strong organization, it is not an issue | सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस का आया रिएक्शन, केसी वेणुगोपाल बोले- कांग्रेस मजबूत संगठन, ये कोई मुद्दा नहीं है

सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस का आया रिएक्शन, केसी वेणुगोपाल बोले- कांग्रेस मजबूत संगठन, ये कोई मुद्दा नहीं है

महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता सुष्मि देव कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हो गई हैं. इस पर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. इस मामले में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि आप सिर्फ उनके पार्टी छोड़ने के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन इतने सारे लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं आप उस बारे में कोई बात नहीं कर रहे हैं. केसी वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस एक मजूबत संगठन है. कोई जा रहा है या कोई आ रहा है ये कांग्रेस के लिए कोई मुद्दा  नहीं है. 

बता दें कि कांग्रेस नेता सुष्मिता देव कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हो गईं हैं. सुष्मिता देव ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकात में तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी और देरेक बिरेन की उपस्थिति में टीएमसी की सदस्यता ली. इससे पहले सुष्मिता देव ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. 

कोलकात में तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी और देरेक बिरेन की उपस्थित में सुष्मिता देव टीएमसी में शामिल हुईं हैं. राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, दिग्गज कांग्रेसी परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुष्मिता देव पार्टी से नाराज चल रहीं थीं. इससे पहले भी उनकी नाराजगी की कई खबरें सामने आ चुकी थीं. वहीं बीते असम विधानसभा चुनावों के दौरान सामने आई थीं, लेकिन उस दौरान किसी तरह मामले को टाल दिया गया था. 

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने अपना बायो भी बदल लिया है उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का बायो बदलकर खुद को पूर्व लोकसभा सदस्य और कांग्रेस का पूर्व सदस्य बताया.  इसके साथ ही सुष्मिता देव ने खुद को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का पूर्व अध्यक्ष भी बताया. 

Web Title: Congress's reaction came after Sushmita Dev left the party, KC Venugopal said - Congress is a strong organization, it is not an issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे