भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पटना साहिब गुरुद्वारा में आपस में भिड़े कांग्रेसी, जमकर चले लात-घूंसे

By एस पी सिन्हा | Updated: February 10, 2023 20:40 IST2023-02-10T20:37:32+5:302023-02-10T20:40:51+5:30

कांग्रेसी नेताओं को पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने जाना था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कांग्रेस के शम्मी कपूर और पप्पू त्रिवेदी के साथ तू -तू, मैं-मैं के बाद जमकर मारपीट हुई है।

Congressmen clashed with each other in Patna Sahib Gurudwara during Bharat Jodo Yatra | भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पटना साहिब गुरुद्वारा में आपस में भिड़े कांग्रेसी, जमकर चले लात-घूंसे

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पटना साहिब गुरुद्वारा में आपस में भिड़े कांग्रेसी, जमकर चले लात-घूंसे

Highlightsभारत जोड़ो यात्रा पर निकले पटना साहिब गुरुद्वारा पहुचते ही किसी बात को लेकर कांग्रेसी आपस में भिड़ गएगुरुद्वारे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई, लात घूंसे चलेमारपीट कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के सामने हुई

पटना: बिहार में भारत जोड़ो यात्रा पर निकले पटना साहिब गुरुद्वारा पहुचते ही किसी बात को लेकर कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। कांग्रेस के लोग आपस में हाथापाई करने लगे। शुक्रवार को गुरुद्वारे में कांग्रेसियों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक-दूसरे की गिरेबां पकड़कर जान से मारने की धमकी भी दी गई। मारपीट कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के सामने ही हुई। 

मारपीट का वीडियो भी वायरल हो है। यात्रा बांका से पटना पहुंची थी। बताया जाता है कि यात्रा के क्रम में कांग्रेसी नेताओं को पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने जाना था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कांग्रेस के शम्मी कपूर और पप्पू त्रिवेदी के साथ तू -तू, मैं-मैं के बाद जमकर मारपीट हुई है। जिस दौरान हाथापाई हुई उस समय बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रेम रंजन मिश्र सहित कहीं बड़े नेता भी मौजूद रहे। 

कहा जा रहा है कि वीआईपी लॉबी में बैठने और तख्त साहिब के दर्शन और माथा टेकने को लेकर कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। विवाद यात्रा में शामिल और स्थानीय कांग्रेसी नेताओं में हुआ। स्थानीय कांग्रेसियों ने वीआईपी के लिए अलग व्यवस्था की थी। इसको लेकर यात्रा में शामिल कांग्रेसी गुस्सा हो गए और मारपीट करने लगे। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा के सामने नेताओं ने अनुशासन तोड़ दिया। हालांकि बाद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मामले को बढ़ता देखकर वहां से निकल गए। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से हाथापाई कर रहे कांग्रेसियों को हटाया।

Web Title: Congressmen clashed with each other in Patna Sahib Gurudwara during Bharat Jodo Yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे