कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आजः जेएनयू हिंसा, सीएए और एनआरसी समेत इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 11, 2020 14:41 IST2020-01-11T14:41:00+5:302020-01-11T14:41:00+5:30

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने के लिए शनिवार (11जनवरी) को दोपहर 3.30 बजे  अपने मुख्यालय में बैठक करेगी।

Congress Working Committee meeting today, JNU violence, CAA and NRC may discuss many issues | कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आजः जेएनयू हिंसा, सीएए और एनआरसी समेत इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, जेएनयू हिंसा, सीएए और एनआरसी समेत हो सकती है कई मुद्दों पर चर्चा 

Highlightsआज कांग्रेस वर्किंग कमेटी देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में अपने मुख्यालय में बैठक करेगी।पार्टी आज शनिवार (11जनवरी) को 3.30 बजे यह बैठक करेगी।

दिल्ली  में अगले हफ्ते विपक्षी पार्टी की बैठक से पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने के लिए शनिवार (11जनवरी) को दोपहर 3.30 बजे  अपने मुख्यालय में बैठक करेगी। कांग्रेस ने छात्रों के खिलाफ उभरती हिंसा और घटना पर चर्चा करने के लिए संसद एनेक्सी में 13 जनवरी को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है।

विपक्षी दल एंटी-सीएए विरोध और छात्रों के खिलाफ कथित तौर पर पुलिस हिंसा के मुद्दे पर संयुक्त रणनीति बनाने के लिए बैठक करेगी। इसके अलावा इस बैठक में आर्थिक संकट समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस पार्टी इससे पहले भी  देश भर में हो रहे छात्रों के प्रदर्शन का समर्थन कर चुकी है। कांग्रेस इन सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर सकती है। 

इसके अलावा सीडब्ल्यूसी की बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। इस बैठक में सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी मौजूद रहेंगी। 

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जेएनयू हिंसा का विरोध किया था और उन्होंने तथ्यों की जांच के लिए जेएनयू में एक टीम भी भेजी थी। साथ ही सोनिया गांधी ने अपने एक बयान में जेनयू में हुई हिंसा के लिए न्यायिक जांच करने की मांग भी की थी। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी छात्रों के समर्थन में साथ खड़ा है।

Web Title: Congress Working Committee meeting today, JNU violence, CAA and NRC may discuss many issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे