डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता भरतपुर से बृहस्पतिवार को लखीमपुर खीरी के लिये पैदल मार्च करेंगे

By भाषा | Published: October 6, 2021 08:24 PM2021-10-06T20:24:56+5:302021-10-06T20:24:56+5:30

Congress workers under the leadership of Dotasara will march from Bharatpur to Lakhimpur Kheri on Thursday. | डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता भरतपुर से बृहस्पतिवार को लखीमपुर खीरी के लिये पैदल मार्च करेंगे

डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता भरतपुर से बृहस्पतिवार को लखीमपुर खीरी के लिये पैदल मार्च करेंगे

जयपुर, छह अक्टूबर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को भरतपुर के ऊंचा नगला बॉर्डर से लखीमपुर खीरी के लिये पैदल मार्च पर निकलेंगे।

प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘‘किसान नरसंहार में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करने एवं हत्यारों को कड़ी सजा की मांग को लेकर कल सुबह 11 बजे राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता भरतपुर के ऊंचा नगला बॉर्डर से लखीमपुर खीरी के लिए पैदल मार्च करेंगे।’’

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य भी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश सीमा पर यदि मार्च को रोका गया तो कांग्रेस नेता गिरफ्तारी देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress workers under the leadership of Dotasara will march from Bharatpur to Lakhimpur Kheri on Thursday.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे