पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस 14-29 नवंबर तक बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी
By विशाल कुमार | Updated: October 24, 2021 10:07 IST2021-10-24T10:04:32+5:302021-10-24T10:07:25+5:30
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा कि हम पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ लगातार आंदोलन करने जा रहे हैं, 14 नवंबर से 29 नवंबर तक बड़े पैमाने पर अभियान चलाएंगे.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस 14-29 नवंबर तक बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 14 नवंबर से 29 नवंबर तक बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा कि हम पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ लगातार आंदोलन करने जा रहे हैं, 14 नवंबर से 29 नवंबर तक बड़े पैमाने पर अभियान चलाएंगे.
Congress will launch massive agitation against fuel price hike from Nov 14-29
— ANI Digital (@ani_digital) October 24, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/rpwZVPbo8T#Congresspic.twitter.com/vYF2k0K3wY
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पदयात्रा निकालने जैसे कार्यक्रम होंगे.
उन्होंने आगे कहा कि इन 15 दिनों के दौरान एक सप्ताह तक पूरी कांग्रेस समितियां पूरे देश में अपने-अपने क्षेत्रों में पदयात्रा भी करेंगी.
इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भी ईंधन की कीमतों में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के सुझाव के अनुसार करों को कम किया जाना चाहिए.
चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ाना केवल सरकार का लालच है. इसलिए आरबीआई का कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें कम करों के लायक हैं. आरबीआई बार-बार सरकार से कह रहा है कि पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम किए जाएं.
बता दें कि, रविवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल 35 पैसे तो वहीं पेट्रोल में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.
बढ़े हुए दाम के अनुसार, यहां अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 107.59 रुपये और डीजल के लिए 96.32 रुपये चुकाने होंगे. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के लिए 113.46 रुपये प्रति लीटर तो डीजल के लिए 104.38 रुपये प्रति लीटर देने होंगे.