प्रधानमंत्री की देश को ‘बांटने’ वाली विचारधारा के खिलाफ कांग्रेस लड़ती रहेगी : राहुल

By भाषा | Updated: August 10, 2021 15:55 IST2021-08-10T15:55:22+5:302021-08-10T15:55:22+5:30

Congress will continue to fight against PM's ideology of 'dividing' the country: Rahul | प्रधानमंत्री की देश को ‘बांटने’ वाली विचारधारा के खिलाफ कांग्रेस लड़ती रहेगी : राहुल

प्रधानमंत्री की देश को ‘बांटने’ वाली विचारधारा के खिलाफ कांग्रेस लड़ती रहेगी : राहुल

श्रीनगर, 10 अगस्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि वह और उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ''भारत को बांटने वाली विचारधारा'' के खिलाफ लड़ना जारी रखेगी। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष को संसद में कृषि कानूनों , जासूसी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने न केवल जम्मू कश्मीर पर बल्कि पूरे देश पर हमला किया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यहां पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ता हूं और हम उनकी विभाजनकारी विचारधारा, भारत को बांटने वाली विचारधारा के खिलाफ लड़ना जारी रखेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें संसद में कृषि कानूनों, पेगासस (जासूसी विवाद), भ्रष्टाचार, राफेल (सौदा) और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बोलने की अनुमति नहीं दी गयी।’’ गांधी ने कहा कि यह ‘‘हमला’’ न केवल जम्मू कश्मीर पर बल्कि तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल पर भी हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत के विचार पर हमला है। शेष भारत में जहां प्रत्यक्ष हमला हुआ है, जम्मू कश्मीर में यह अप्रत्यक्ष है।’’

गांधी ने आरोप लगाया कि देश में मीडिया को दबाया जा रहा है और उसे अपना काम नहीं करने दिया जा रहा है। गांधी ने कहा, ‘‘उन्हें (मीडिया) रिपोर्ट करने के दौरान हमेशा डर लगता है, क्योंकि उनकी नौकरी दांव पर है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति या बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह नफरत और भय के खिलाफ है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नफरत और डर के खिलाफ लड़ता हूं। कांग्रेस और अन्य दलों के बीच अंतर यह है कि हम किसी से नफरत नहीं करते हैं और हम हिंसा में विश्वास नहीं करते हैं। कांग्रेस शांति और प्रेम की समर्थक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress will continue to fight against PM's ideology of 'dividing' the country: Rahul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे