कांग्रेस ने गोवा इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष के होटल जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया

By भाषा | Updated: November 23, 2021 16:35 IST2021-11-23T16:35:20+5:302021-11-23T16:35:20+5:30

Congress tries to clarify the situation regarding Goa unit working president going to hotel | कांग्रेस ने गोवा इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष के होटल जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया

कांग्रेस ने गोवा इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष के होटल जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया

पणजी, 23 नवंबर गोवा में कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अलेक्सो रेजिनाल्डो लॉरेंको के उस होटल में जाने को लेकर मंगलवार को स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया, जहां गोवा चुनाव के लिये भाजपा के प्रभारी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ठहरे हुए हैं।

अगले साल फरवरी में होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव से पहले लॉरेंको के होटल में मध्यरात्रि में जाने से राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। लॉरेंको को सोमवार आधी रात को होटल से बाहर निकलते हुए देखा गया था। वहां इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों के पूछने पर उन्होंने अपनी यात्रा का उद्देश्य बताने से इनकार कर दिया था।

कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने लॉरेंको को एक चुनावी रणनीतिकार के साथ निर्धारित बैठक में भाग लेने के लिए होटल का दौरा करने के लिए कहा था।

चोडनकर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘लॉरेंको किसी भाजपा नेता से मिलने नहीं गये थे। एक चुनावी रणनीतिकार के साथ बैठक निर्धारित की गई थी। चूंकि मैं नहीं जा सकता था, इसलिए मैंने आधी रात को लॉरेंको को वहां भेज दिया।’’

इस बीच, लॉरेंको ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें होटल में एक चुनावी रणनीतिकार से मिलना था, लेकिन जब उन्हें पता चला कि भाजपा नेता वहां ठहरे हुए हैं, तो वे तुरंत चले गए। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने देखा कि भाजपा के नेता वहां मौजूद थे, तो मैंने तुरंत वापस जाने के बारे में सोचा।’’

उन्होंने कहा और कहा कि वह कांग्रेस के प्रति वफादार हैं और रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress tries to clarify the situation regarding Goa unit working president going to hotel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे