मणिपुर चुनाव: प्रतिबंधित संगठनों को करोड़ों रुपये के भुगतान पर चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस

By विशाल कुमार | Updated: March 5, 2022 13:05 IST2022-03-05T13:01:08+5:302022-03-05T13:05:40+5:30

मणिपुर के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘निर्वाचन आयोग ने गत एक फरवरी और एक मार्च को मणिपुर सरकार की ओर से प्रतिबंधित चरमपंथी संगठनों को किए गए भुगतान को आश्चर्यजनक ढंग से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं ठहराया है। मैं सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रहा हूं।’’

congress-to-move-supreme-court-against-ec-ruling-on-fund-release-to-banned-outfits | मणिपुर चुनाव: प्रतिबंधित संगठनों को करोड़ों रुपये के भुगतान पर चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस

मणिपुर चुनाव: प्रतिबंधित संगठनों को करोड़ों रुपये के भुगतान पर चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस

Highlightsचरमपंथी संगठनों को 15 करोड़ रुपये और 95 लाख रुपये का भुगतान करने का आरोप लगाया था।चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानने से इनकार कर दिया था।मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 फरवरी को हुआ था।

नई दिल्ली:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि मणिपुर विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार द्वारा ‘प्रतिबंधित चरमपंथी संगठनों को करोड़ों रुपये का भुगतान किए जाने’ को निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं ठहराया है और ऐसे में अब वह सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।

मणिपुर के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘निर्वाचन आयोग ने गत एक फरवरी और एक मार्च को मणिपुर सरकार की ओर से प्रतिबंधित चरमपंथी संगठनों को किए गए भुगतान को आश्चर्यजनक ढंग से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं ठहराया है। मैं सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रहा हूं।’’

उन्होंने दावा किया कि लंबे अंतराल के बाद चुनाव के समय भुगतान किया गया और इससे राज्य की 11 विधानसभा सीटों पर चुनाव को प्रभावित किया गया है।

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को आयोग के पास इस मुद्दे और कुछ अन्य विषयों को लेकर शिकायत की थी। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और सलमान खुर्शीद शामिल थे।

आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखने के बाद रमेश ने कहा था कि ‘सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन’ (गतिविधि के निलंबन) के तहत गत एक फरवरी को चरमपंथी संगठनों को लगभग 15 करोड़ रुपये और एक मार्च को लगभग 95 लाख रुपये का भुगतान किया गया जो आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।

मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 फरवरी को हुआ था। दूसरे एवं आखिरी चरण का मतदान शनिवार को हो रहा है।

Web Title: congress-to-move-supreme-court-against-ec-ruling-on-fund-release-to-banned-outfits

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे