कांग्रेस ने भूख सूचकांक में भारत की रैंक में गिरावट को लेकर सरकार पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: October 15, 2021 22:28 IST2021-10-15T22:28:19+5:302021-10-15T22:28:19+5:30

Congress targets the government for the fall in India's rank in the hunger index | कांग्रेस ने भूख सूचकांक में भारत की रैंक में गिरावट को लेकर सरकार पर निशाना साधा

कांग्रेस ने भूख सूचकांक में भारत की रैंक में गिरावट को लेकर सरकार पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर कांग्रेस ने वैश्विक भूख सूचकांक में भारत की रैंक में गिरावट को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सत्ता में बैठे लोगों की विश्वसनीयता और कुशलता पर सीधा सवाल है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘अब “भुखमरी” में नए कीर्तिमान ! अगर देश के लोग भरपेट खाना भी न खा सकें तो सत्ता के सिंहासन पर बैठे बादशाह की विश्वसनीयता व कुशलता पर सीधा सवाल है? क्या कोई सुनेगा?’’

उधर, सरकार ने शुक्रवार को कहा कि यह चौंका देने वाला है कि वैश्विक भूख सूचकांक में भारत की रैंक में और गिरावट आई है और उसने रैंकिंग के लिए इस्तेमाल की गई पद्धति को ‘‘अवैज्ञानिक’’ बताया।

भारत, 116 देशों के वैश्विक भूख सूचकांक (जीएचआई) 2021 में नीचे लुढ़क कर 101वें स्थान पर आ गया है, जो 2020 में 94वें स्थान पर था। भारत अब अपने पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी नीचे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress targets the government for the fall in India's rank in the hunger index

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे