वृद्धि दर का अनुमान कम होने पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज, कहा- क्या ये है ‘बहुत अच्छे दिन’ का संकेत?

By भाषा | Updated: April 8, 2022 20:12 IST2022-04-08T20:02:35+5:302022-04-08T20:12:01+5:30

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 के आठवें दिन आरबीआई ने वृद्धि दर को 7.8 प्रतिशत से घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है। मुद्रास्फीति अनुमान को बढ़ाकर 5.7 प्रतिशत कर दिया है। क्या यह ‘बहुत अच्छे दिन’ का संकेत है?’’ 

Congress targets Modi Govt over Reduced GDP growth forecast by RBI | वृद्धि दर का अनुमान कम होने पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज, कहा- क्या ये है ‘बहुत अच्छे दिन’ का संकेत?

वृद्धि दर का अनुमान कम होने पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज, कहा- क्या ये है ‘बहुत अच्छे दिन’ का संकेत?

Highlightsकांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके साधा मोदी सरकार पर निशानाभारतीय अर्थव्यवस्था के वृद्धि दर अनुमान को 7.8 प्रतिशत से घटाकर 7.2 प्रतिशत किया गयाआरबीआई के गवर्नर ने बाहरी घटनाक्रम को बताया इसका जिम्मेदार 

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से चालू वित्त वर्ष के आर्थिक वृद्धि दर अनुमान में कमी किए जाने को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या यह ‘बहुत अच्छे दिन’ का संकेत है। 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके साधा मोदी सरकार पर निशाना

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 के आठवें दिन आरबीआई ने वृद्धि दर को 7.8 प्रतिशत से घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है। मुद्रास्फीति अनुमान को बढ़ाकर 5.7 प्रतिशत कर दिया है। क्या यह ‘बहुत अच्छे दिन’ का संकेत है?’’ 

भारतीय अर्थव्यवस्था के वृद्धि दर अनुमान को 7.8 प्रतिशत से घटाकर 7.2 प्रतिशत किया गया

रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में आए उतार-चढ़ाव और आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी अड़चनों की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के वृद्धि दर अनुमान को 7.8 प्रतिशत से घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है। 

आरबीआई के गवर्नर ने बाहरी घटनाक्रम को बताया इसका जिम्मेदार 

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक की घोषणा करते हुए कहा कि पिछले दो महीनों में ‘बाहरी’ घटनाक्रमों की वजह से घरेलू वृद्धि के नीचे जाने और मुद्रास्फीति के ऊपर जाने का जोखिम पैदा हुआ है। 

Web Title: Congress targets Modi Govt over Reduced GDP growth forecast by RBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे