गुजरात के मुंद्रा में मादक पदार्थ मिलने के मामले में कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: September 30, 2021 22:06 IST2021-09-30T22:06:30+5:302021-09-30T22:06:30+5:30

Congress targets Center for drug discovery in Gujarat's Mundra | गुजरात के मुंद्रा में मादक पदार्थ मिलने के मामले में कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधा

गुजरात के मुंद्रा में मादक पदार्थ मिलने के मामले में कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधा

अहमदाबाद, 30 सितंबर कांग्रेस ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 21,000 करोड़ रुपये का हेरोइन जब्त होने के मामले में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार पर बृहस्पतिवार को निशाना साधा और इस मामले में सीबीआई समेत सभी प्रमुख एजेंसियों से जांच कराने की मांग की।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दो सप्ताह पहले कच्छ जिले के मुंद्रा पोर्ट पर दो कंटेनरों से 2988.21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी और पांच विदेशी नागरिकों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह सवाल भी उठाया कि मादक पदार्थों की समस्या से निपटने वाली एजेंसी स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) में इस समय पूर्णकालिक निदेशक क्यों नहीं है।

खेड़ा ने कहा, ‘‘कुछ खबरों में दावा किया गया है कि इस जब्ती से पहले 25 टन हेरोइन जून में इसी बंदरगाह पर पहुंचा था और बिना रोकटोक के देश के अनेक हिस्सों तक पहुंच गया। महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि गुजरात धीरे-धीरे देश की ड्रग राजधानी बनती जा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे गिरोह के पीछे बड़े खिलाड़ी कौन हैं? कौन इस नेटवर्क को चला रहा है।’’

कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि इस बंदरगाह पर मादक पदार्थ नियमित कैसे पहुंच रहे हैं, दूसरों पर क्यों नहीं।

गौरतलब है कि मुंद्रा पोर्ट का संचालन अडाणी समूह करता है जिसने पहले बयान जारी कर कहा था कि डीआरआई समेत केवल सरकारी प्राधिकारों को गैरकानूनी कार्गो को खोलने, जांच करने और जब्त करने की अनुमति है और पत्तन संचालकों को नहीं।

खेड़ा ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मादक पदार्थ नेटवर्क का पता लगाने के लिए कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। कांग्रेस सरकार को जवाब देने के लिए मजबूर करेगी। हम चाहते हैं कि केंद्र सीबीआई तथा एनसीबी जैसी सभी प्रमुख एजेंसियों के माध्यम से विस्तृत जांच कराए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress targets Center for drug discovery in Gujarat's Mundra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे