गृह मंत्री अमित शाह की सर्वदलीय बैठक पर कांग्रेस ने साधा निशाना, बोले- "बीजेपी ने मणिपुर के लोगों को बुरी तरह..."

By अंजली चौहान | Published: June 24, 2023 02:19 PM2023-06-24T14:19:00+5:302023-06-24T14:20:24+5:30

मणिपुर हिंसा को लेकर अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

Congress targeted Home Minister Amit Shah all-party meeting said BJP has miserably failed the people of Manipur | गृह मंत्री अमित शाह की सर्वदलीय बैठक पर कांग्रेस ने साधा निशाना, बोले- "बीजेपी ने मणिपुर के लोगों को बुरी तरह..."

फाइल फोटो

Highlightsअमित शाह की सर्वदलीय बैठक पर कांग्रेस ने साधा निशाना कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया अमित शाह ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है

नई दिल्ली: मणिपुर में फैली हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक से पहले ही कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

शनिवार को भाजपा सरकार पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार मणिपुर के लोगों को विफल कर रही है।कांग्रेस नेता ने मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया गया।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को ट्विटर पर कहा, "मणिपुर में आग लगने के 52 दिन बाद गृहमंत्रालय ने आखिरकार आज दोपहर 3 बजे मणिपुर पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाना उचित समझा। इस बैठक की अध्यक्षता वास्तव में की जानी चाहिए थी।" 

कांग्रेस नेता ने मणिपुर की स्थिति पर पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, "प्रधानमंत्री इतने समय तक चुप रहे। इसे राष्ट्रीय पीड़ा के प्रदर्शन के रूप में इंफाल में आयोजित किया जाना चाहिए था।"

उन्होंने आगे कहा कि वह व्यक्ति जो 2002 और 2017 के बीच 3 बार सीएम के रूप में मणिपुर को शांति और विकास के रास्ते पर वापस लाया, ओकराम इबोबी सिंहजी गृह मंत्रालय की बैठक में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके विशाल अनुभव और गहन ज्ञान को देखते हुए उनकी बात पूरी गंभीरता से सुनी जानी चाहिए।

बता दें कि मणिपुर में 3 मई से ही हिंसा फैली है। इस हिंसा में मणिपुर के दो जातियां आपस में लड़ रही है जिसके कारण यहां हालात तनावपुर्ण हो गए है।

हिंसा का काबू में करने के लिए पूर्वोत्तर राज्य में सेना की तैनाती गई है। वहीं, अभी तक राज्य में भड़की हिंसा पर काबू नहीं पाया जा सका है।

गृह मंत्री की इस बैठक से पहले वह मई महीने में मणिपुर के दौरे पर पहुंचे हुए थे। अमित शाह ने हिंसाग्रस्त राज्य की अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान शांति की अपील की थी और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

Web Title: Congress targeted Home Minister Amit Shah all-party meeting said BJP has miserably failed the people of Manipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे