संगीत गायक पंडित जसराजः सोनिया गांधी ने लिखा पत्र, कहा- एक आवाज चली गई, मेरे समेत करोड़ों संगीत प्रेमियों के लिए खामोशी...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2020 14:21 IST2020-08-19T14:21:11+5:302020-08-19T14:21:11+5:30
उन्होंने पंडित जसराज की पत्नी मधुरा को भेजे शोक संदेश में कहा, ‘‘पंडित जसराज के निधन से उत्कृष्ट सौम्यता और आध्यात्मिकता की एक आवाज चली गई। मेरे समेत करोड़ों संगीत प्रेमियों के लिए खामोशी छा गई।’’

आज हमारे पास उनके संगीत की एक समृद्ध विरासत है। (file photo)
नई दिल्लीः कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन पर बुधवार को उनकी पत्नी को पत्र लिखकर संवेदना प्रकट की और कहा कि उन्होंने जीवन भर भारत को गौरवान्वित किया।
उन्होंने पंडित जसराज की पत्नी मधुरा को भेजे शोक संदेश में कहा, ‘‘पंडित जसराज के निधन से उत्कृष्ट सौम्यता और आध्यात्मिकता की एक आवाज चली गई। मेरे समेत करोड़ों संगीत प्रेमियों के लिए खामोशी छा गई।’’ सोनिया ने कहा कि पंडित जसराज लोगों की जिंदगी में सद्भाव, शांति, माधुर्य और धीरज लेकर आए तथा दर्शकों के साथ उनका दिली रिश्ता था जो उनके संगीत में नया आयाम लाया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें पंडित जसराज का इसके लिए आभारी होना चाहिए कि उन्होंने जीवन भर हमारे देश और हमारी संस्कृति को गौरवान्वित किया। आज हमारे पास उनके संगीत की एक समृद्ध विरासत है।’’ पंडित जसराज का 17 अगस्त को अमेरिका के न्यू जर्सी में निधन हो गया था। वह 90 साल के थे।
Congress President Smt. Sonia Gandhi's condolence letter to Smt. Madhura ji, wife of the great Pandit Jasraj. pic.twitter.com/E5E4wHMHmO
— Congress (@INCIndia) August 19, 2020
पंडित जसराज का पार्थिव शरीर मुंबई लाया जाएगा : परिवार
प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का पार्थिव शरीर बुधवार को अमेरिका के न्यू जर्सी से मुंबई लाया जाएगा। उनके परिवार ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। संगीत के मेवाती घराने से ताल्लुक रखने वाले पंडित जसराज का हृदय गति रुक जाने से अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित आवास पर सोमवार को निधन हो गया था। वह 90 वर्ष के थे।
कोरोना वायरस महामारी की वजह से जब भारत में लॉकडाउन की घोषणा की गई तब वह अमेरिका में थे। उन्होंने वहीं रुकने का फैसला किया। बयान के मुताबिक पंडित जसराज का पार्थिव शरीर ले कर विमान 19 अगस्त को मुंबई पहुंचेगा।
परिवार के मीडिया समन्वयक प्रतिम शर्मा ने बताया कि पंडित जसराज के पार्थिव शरीर को बृहस्पतिवार को वर्सोवा स्थित उनके आवास पर ‘अंतिम दर्शन’ के लिए रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान भूमि पर किया जाएगा।
शर्मा ने बताया कि शास्त्रीय गायक का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से किया जाएगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। पंडित जसराज के परिवार में पत्नी मधुरा, बेटा शारंग देव पंडित और बेटी दुर्गा जसराज हैं। पुत्र और पुत्री दोनों संगीतकार हैं।