कर्नाटक: बैठक में नहीं पहुंचे चार विधायक, लेकिन फिर भी बोले सिद्धरमैया, 'किसी ऑपरेशन लोटस से नहीं डरता'
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 18, 2019 19:29 IST2019-01-18T19:29:41+5:302019-01-18T19:29:41+5:30
नेता सिद्धरमैया ने कहा है कि कांग्रेस विधायक दल की शुक्रवार को हुयी बैठक में शामिल नहीं होने वाले चार विधायकों को नोटिस जारी कर पार्टी उनसे स्पष्टीकरण मांगेगी।

कर्नाटक: बैठक में नहीं पहुंचे चार विधायक, लेकिन फिर भी बोले सिद्धरमैया, 'किसी ऑपरेशन लोटस से नहीं डरता'
कर्नाटक कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में चार विधायक नहीं पहुंचे। बैठक में शामिल नहीं होने वाले विधायकों में रमेश जारकीहोली, बी नागेंद्र, उमेश जाधव और महेश कुमताहल्ली शामिल हैं। बैठके के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने कहा है कि कांग्रेस विधायक दल की शुक्रवार को हुयी बैठक में शामिल नहीं होने वाले चार विधायकों को नोटिस जारी कर पार्टी उनसे स्पष्टीकरण मांगेगी। राज्य की गठबंधन सरकार को अस्थिर करने के भाजपा के कथित प्रयास के जवाब में शक्ति प्रदर्शन के तौर पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलायी गई थी।
सिद्धरमैया ने यह भी कहा- '79 में 76 विधायक बैठक में मौजूद थे। मैं बैठक से नदारद रहने वाले विधायकों को नोटिस भेजूंगा और स्पष्टीकरण मागूंगा। उसके बाद में हाई कमान से बात करूंगा। विधायकों के जवाब मिलने के बाद इस मुद्दे पर पार्टी आलाकमान और राज्य नेताओं के साथ विचार विमर्श किया जाएगा और उसके बाद अगला कदम तय किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें कि किसी ऑपरेशन लोटस का डर नहीं है।
Siddaramaiah, Congress after CLP meeting: 76 MLAs were present physically out of the 79. I will send notice to absentees and seek an explanation. Then I will speak to the high command #Karnatakapic.twitter.com/BEmFfEgqky
— ANI (@ANI) January 18, 2019
सिद्धरमैया ने कहा कि उमेश जाधव ने लिख कर कहा था कि वह अस्वस्थ होने के कारण बैठक में भाग नहीं ले सकेंगे वहीं नागेंद्र ने कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल से कहा था कि अदालत में एक मामले के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि दो अन्य विधायकों से कोई सूचना नहीं मिली है।