'मनोहर पर्रिकर ने राफेल की फाइल बेडरूम में छिपाई है', कांग्रेस के दावे पर बीजेपी ने दिया ये जवाब

By पल्लवी कुमारी | Published: January 2, 2019 01:34 PM2019-01-02T13:34:32+5:302019-01-02T13:34:32+5:30

कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी और मनोहर पर्रिकर ये बताए कि उनके पास राफेल की कौन सी 'असली फाइल' है और इसका क्या रहस्य है।

Congress questions on Rafale Deal Manohar Parrikar, P Rane explanis | 'मनोहर पर्रिकर ने राफेल की फाइल बेडरूम में छिपाई है', कांग्रेस के दावे पर बीजेपी ने दिया ये जवाब

'मनोहर पर्रिकर ने राफेल की फाइल बेडरूम में छिपाई है', कांग्रेस के दावे पर बीजेपी ने दिया ये जवाब

कांग्रेस ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के कथित बयान से संबंधित कुछ खबरों का हवाला देते हुए दावा किया है कि राफेल डील की पोल खुल गई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत पी राणे की किसी अज्ञात शख्स के साथ कथित बातचीत का ऑडियो जारी किया है। बीजेपी की ओर से बयान भी जारी किया गया है कि इस विवाद पर जवाब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण देंगी। 

ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी कहा है कि ये सब एक बकवास और झूठ है। 



इस ऑडियो को लेकर दावा किया गया है कि यह मंत्री  पी राणे की किसी एक शख्स से बातचीत की है। कांग्रेस के मुताबिक, उस ऑडियो में बताया गया है कि बीजेपी मंत्री  उस अज्ञात शख्स को बता रहे हैं कि मनोहर पर्रिकर ने कैबिनेट बैठक में कहा कि राफेल डील के सारे पेपर उनके बेडरूम में हैं, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ऑडियो के जारी होने के बाद गोवा के मंत्री राणे ने सफाई देते हुए कहा, इस ऑडियो में जो आवाज सुनाई दे रही है वो उनकी आवाज नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राणे ने कहा, 'कांग्रेस के आरोप पूरी तरह से झूठे हैं।  उन्होंने ऑडियो की जांच की भी मांग की है। 

कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी और मनोहर पर्रिकर ये बताए कि उनके पास राफेल की कौन सी 'असली फाइल' है और इसका क्या रहस्य है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ''ऐसी खबरें हैं कि दो दिन पहले जब गोवा में कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर एक मंत्री पर आपा खो बैठे और कहा कि उन्हें पद से हटाया नहीं जा सकता क्योंकि उनके पास राफेल मामले की असली फाइल है। देश जानना चाहता है कि क्या यह सच है?''


उन्होंने कहा, ''सवाल यह है कि क्या खराब सेहत के बावजूद पर्रिकर जी को नहीं हटाये जाने का कारण यही है? अगर यह सब सच है तो मामला बहुत गंभीर है।'' सुरजेवाला ने कहा, ''हम चाहेंगे कि पर्रिकर जी बयान दें और बताएं कि कैबिनेट की बैठक में क्या हुआ था और राफेल मामले की क्या फाइल है और इसमें क्या रहस्य हैं?'' 

Web Title: Congress questions on Rafale Deal Manohar Parrikar, P Rane explanis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे