Congress Presidential Poll: खड़गे बनाम थरूर होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, केएन त्रिपाठी का नामांकन रद्द
By रुस्तम राणा | Updated: October 1, 2022 16:56 IST2022-10-01T16:23:44+5:302022-10-01T16:56:26+5:30
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव मल्लिकार्जुन खड़गे बनाम शशि थरूर होने जा रहा है।

Congress Presidential Poll: खड़गे बनाम थरूर होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, केएन त्रिपाठी का नामांकन रद्द
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव मल्लिकार्जुन खड़गे बनाम शशि थरूर होने जा रहा है। जबकि तीसरे उम्मीदवार केएन त्रिपाठी का नामांकन को रद्द किया गया है। शनिवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने शनिवार को इसकी घोषणा की है।
उन्होंने बताया कि झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी का कांग्रेस के राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन खारिज कर दिया गया क्योंकि उनके एक प्रस्तावक के हस्ताक्षर मेल नहीं खाते थे और दूसरे प्रस्तावक के हस्ताक्षर दोहराए गए थे, जिससे यह सिद्ध हो गया है कि शीर्ष पद के लिए चुनाव खड़गे और शशि थरूर के बीच होगा।
नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में मिस्त्री ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 20 फॉर्म प्राप्त हुए और उनमें से चार को खारिज कर दिया गया। खड़गे ने 14 फॉर्म जमा किए, थरूर ने 5 और त्रिपाठी ने एक फॉर्म जमा किया।
Madhusudan Mistry is Congress' Central Election Authority chairman.
— ANI (@ANI) October 1, 2022
The two current contenders for the post of Congress President include Mallikarjun Kharge & Shashi Tharoor pic.twitter.com/PSx6ThCHSX
मिस्त्री ने कहा “कुल 20 फॉर्म जमा किए गए थे। इनमें से स्क्रूटनी कमेटी ने हस्ताक्षर के मुद्दों के कारण चार फॉर्म को खारिज कर दिया। निकासी के लिए 8 अक्टूबर तक का समय है। इसके बाद तस्वीर साफ होगी। अगर कोई वापस नहीं लेता है, तो मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ”
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया के बाद अब उम्मीदवार भी निश्चित हो चुके हैं। उम्मीदवारों के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है। जबकि अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।