राहुल गांधी ने बताया, BJP पर फिल्म बने तो क्या होगा नाम
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 23, 2017 08:50 IST2017-12-23T08:43:58+5:302017-12-23T08:50:11+5:30
राहुल ने बीजेपी पर लिखे अपने ट्वीट के साथ तीन हैशटैग का भी इस्तेमाल किया।

राहुल गांधी ने बताया, BJP पर फिल्म बने तो क्या होगा नाम
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है। बतौर अध्यक्ष कार्यसमिति की पहली बैठक में शामिल के बाद राहुल ने बीजेपी पर झूठ बोलने का होने का आरोप लगाया है। तंज कसते हुए उन्होंने लिखा, 'अगर बीजेपी वाले कोई फिल्म सीरीज बनाएं तो उसका नाम 'लाई हार्ड' होगा।'
राहुल ने अपने इस ट्वीट के साथ तीन हैशटैग का भी इस्तेमाल किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि बीजेपी वाले कितना झूठ बोलते हैं और बीजेपी झूठ बोलती है।
If BJP had a film franchise it would be called Lie Hard #BJPLieHard#BJPLies#HowManyBJPLies
— Office of RG (@OfficeOfRG) 23 December 2017
बैठक के बाद भी साधा था निशाना
राहुल ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद कहा था कि बीजेपी की पूरी बुनियाद झूठ पर टिकी है। चाहे नोटबंदी हो, जीएसटी हो या अमित शाह के बेटे का मामला हो। राहुल ने राफेल डील पर भी सरकार को घेरा और कहा कि सौदे में प्रक्रियाओं का पालन नहीं हुआ है।