कांग्रेस ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का मांगा इस्तीफा, राफेल को लेकर लगाए ये गंभीर आरोप

By भाषा | Published: April 11, 2019 08:54 PM2019-04-11T20:54:38+5:302019-04-11T20:54:38+5:30

कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राफेल पर मोदी सरकार का झूठ पकड़ा गया है। सच्चाई सामने आ रही है और सब यही कह रहे हैं कि एक ही चौकीदार चोर है।’

Congress party wants nirmala sitharaman Quits over rafale Rafale Deal | कांग्रेस ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का मांगा इस्तीफा, राफेल को लेकर लगाए ये गंभीर आरोप

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

राफेल सौदे से संबंधित कुछ नए दस्तावेजों को आधार बनाये जाने पर केंद्र की प्रारंभिक आपत्ति को उच्चतम न्यायालय द्वारा ठुकराए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि राफेल से जुड़े दस्तावेजों को ‘चोरी हुआ बताकर’ ‘दबाने’ की कोशिश करने के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और कुछ अन्य लोगों को इस्तीफा देना चाहिए।

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राफेल पर मोदी सरकार का झूठ पकड़ा गया है। सच्चाई सामने आ रही है और सब यही कह रहे हैं कि एक ही चौकीदार चोर है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘तत्कालीन रक्षा सचिव ने रक्षा मंत्री को लिखा था कि प्रधानमंत्री कार्यालय का साथ-साथ समानांतर बातचीत उचित नहीं है।...जल्दबाजी इस बात की थी कि कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया जाए।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘यह कब होता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रक्षा खरीद से जुड़ी टीम का हिस्सा होते हैं? किस आधार पर अजीत डोभाल बातचीत के लिए पेरिस गए थे?

विमानों की आपूर्ति की समयसीमा संप्रग सरकार की तुलना में कम है?’’ सिंघवी ने कहा, ‘‘ क्या रक्षा मंत्री और उन लोगों का इस्तीफा नहीं होना चाहिए जिन्होंने दस्तावेजों को चोरी हुआ करार देकर दबाने की कोशिश की है? रक्षा मंत्री द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अदालती अवमानना का आरोप लगाए जाने पर पलटवार करते हुए सिंघवी ने कहा कि अगर वह आरोप लगा रही हैं तो अदालत के समक्ष जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राफेल मामले पर राहुल गांधी से बहस करनी चाहिए। 

Web Title: Congress party wants nirmala sitharaman Quits over rafale Rafale Deal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे