कर्नाटक: रिजॉर्ट में बंद कांग्रेस विधायकों के बीच 'मारपीट', पार्टी का इनकार, बीजेपी ने कसा तंज

By धीरज पाल | Published: January 20, 2019 03:39 PM2019-01-20T15:39:01+5:302019-01-20T21:06:59+5:30

वहीं, इस खबर को लेकर कांग्रेस के नेता डीके सुरेश ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि आनंद सिंह सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।

Congress on reports of fight between a Congress MLA Anand Singh and JN Ganesh bjp attacks | कर्नाटक: रिजॉर्ट में बंद कांग्रेस विधायकों के बीच 'मारपीट', पार्टी का इनकार, बीजेपी ने कसा तंज

कर्नाटक: रिजॉर्ट में बंद कांग्रेस विधायकों के बीच 'मारपीट', पार्टी का इनकार, बीजेपी ने कसा तंज

कर्नाटक की राजनीति में पिछले कई दिनों से उठापटक देखी जा रही है। बेंगलुरु के रिजॉर्ट में ठहरे कांग्रेस विधायकों के बीच आपस में मारपीट करने की खबरें आ रही है। इसका खुलासा तब हुआ जब कांग्रेस विधायक आनंद सिंह अस्पताल में भर्ती हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजॉर्ट में जेएन गणेश और आनंद सिंह के बीच मारपीट हुई। इस मारपीट में जेएन गणेश ने आनंद सिंह के सिर पर बोतल मार दी। हालांकि कांग्रेस इस बात को बिल्कुल टाल रहा है। हालांकि आनंद सिंह अस्पताल में भर्ती हैं। 

वहीं, इस खबर को लेकर कांग्रेस के नेता डीके सुरेश ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि आनंद सिंह सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। कोई घायल या किसी को चोट नहीं आई है। उनके माता-पिता यहां अस्पताल में हैं। इसके बाद इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है। भाजपा विधायक आर अशोक ने कहा कि डीके सुरेश झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों को बाहर आना चाहिए और इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए। और उन्हें बताना चाहिए कि क्या आनंद सिंह को सीने में दर्द के इलाज के लिए भर्ती कराया गया है या कुछ और वजह है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुलिस को आत्महत्या का मामला दर्ज करना चाहिए और इसकी पूरी तरीके से जांच करनी चाहिए।  



बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस के 80 में से 76 विधायकों को बंगलुरु के एक रिजॉर्ट में पहुंचा दिया था। पिछले हफ्ते तनाव की स्थिति पैदा हुई जब कांग्रेस ने बताया कि बीजेपी, कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। 

Web Title: Congress on reports of fight between a Congress MLA Anand Singh and JN Ganesh bjp attacks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे