लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस ने मोदी पर कसा तंज, कहा- PM डरो मत, 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' के निर्यात से बैन हटाना भारतीयों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकता है

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 8, 2020 15:06 IST

भारत मलेरिया के इलाज में उपयोग होने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का सबसे बड़ा विनिर्माता है। इस दवा को अब कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में पासा पलटने वाला माना जा रहा है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसी दवा की आक्रमक तरीके से मांग कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि आज देश कोविड़-19 के कारण नाजुक दौर से गुजर रहा है। कांग्रेस ने आगे कहा कि 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' के निर्यात से आंशिक रूप से प्रतिबंध हटाया जाना देश के नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकता है।'

नई दिल्लीः भारत ने मानवीय आधार पर पड़ोसी देशों सहित अन्य को मलेरिया की दवा पेरासिटामोल और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन निर्यात करने का फैसला किया, जिसके बाद से कांग्रेस देश की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है और ट्विटर पर लगातार #PMDaroMat (पीएम डरो मत) हैशटैग के साथ ट्वीट कर रही है। 

कांग्रेस ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'आज देश कोविड़-19 के कारण नाजुक दौर से गुजर रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' के उपयोग की सिफारिश करता है। 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' के निर्यात से आंशिक रूप से प्रतिबंध हटाया जाना देश के नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकता है।'

कांग्रेस ने कहा, 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात की अनुमति नहीं देने पर अमेरिका भारत को प्रतिशोध की धमकी देता है। इसके बाद निर्यात पर से आंशिक रूप से प्रतिबंध हटाया जाना सरकार का निंदनीय कदम है। भारत ने बिना किसी व्यापार समझौते के राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा के लिए 120 करोड़ रुपये खर्च किए।'

उसने कहा, 'प्रधानमंत्री को निश्चित रूप से राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देनी चाहिए। केंद्र सरकार ने 19 मार्च तक PPE के निर्यात को मंजूरी दे रखी थी, जिसके परिणामस्वरूप हमारे स्वास्थ्य कर्मी PPE किट की कमी से जूझ रहे हैं। फिर से ऐसी गलती करना सरकार की अपरिपक्वता को दर्शा रहा है।' आपको बता दें, भारत मलेरिया के इलाज में उपयोग होने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का सबसे बड़ा विनिर्माता है। इस दवा को अब कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में पासा पलटने वाला माना जा रहा है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसी दवा की आक्रमक तरीके से मांग कर रहे हैं। ट्रंप की इस दवा की मांग के बाद भारत इसके निर्यात पर पाबंदी हटाने को सहमत हो गया है। 

इससे पहले, कोरोना वायरस महामारी के बीच इस दवा समेत दो दर्जन से अधिक रसायनों के निर्यात पर पाबंदी लगाई गई थी। निर्यात पर पाबंदी हटाने से पहले अधिकारियों ने इस बात का आकलन किया कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए देश को इस दवा की कितनी जरूरत है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मदद करने की भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप यह फैसला किया गया है। 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' मलेरिया के इलाज में प्रयुक्त होने वाली पुरानी और सस्ती दवा है। पिछले महीने, भारत ने हाइड्रोक्सीलक्लोरोक्वीन के निर्यात पर रोक लगा दी थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, 'भारत का रुख हमेशा से यह रहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुटता एवं सहयोग दिखाना चाहिए। इसी नजरिए से हमने अन्य देशों के नागरिकों को उनके देश पहुंचाया है। वैश्विक महामारी के मानवीय पहलुओं के मद्देनजर, यह तय किया गया है कि भारत अपने उन सभी पड़ोसी देशों को पेरासिटामोल और एचसीक्यू (हाइड्रोक्लोरोक्वीन) को उचित मात्रा में उपलब्ध कराएगा जिनकी निर्भरता भारत पर है।

 

टॅग्स :कोरोना वायरसकांग्रेसनरेंद्र मोदीसीओवीआईडी-19 इंडियाडोनाल्ड ट्रम्पअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार445 रुपये बढ़ाकर 12,027 रुपये प्रति क्विंटल, कोपरा किसान को खुशखबरी, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिया तोहफा

भारतदेशभर में 2027 में पहली डिजिटल जनगणना, 11,718 करोड़ रुपये होंगे खर्च,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले-जाति आधारित गणना शामिल

भारत"3 साल तक राहुल गांधी से नहीं मिल सका": कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- लीडरशिप ग़लत हाथों में, हो बदलाव

विश्वनई टीम की घोषणा, सौरिन पारिख की जगह श्रीकांत अक्कापल्ली होंगे अध्यक्ष, देखिए पूरी कार्यकारिणी

भारतपीएम मोदी, राहुल गांधी समेत नेताओं ने शिवराज पाटिल के निधन पर जताया दुख, प्रियंका गांधी ने कहा- 'उनका जाना कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति'

भारत अधिक खबरें

भारतस्टार पहलवान विनेश फोगट ने संन्यास का फैसला पलटा, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स में मेडल जीतने का लक्ष्य

भारतकेंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के शनिवार को लखनऊ में करेंगे ऐलान

भारतआखिर क्यों नगर निगम चुनाव में कर रहे गठजोड़?, अमित शाह से मिलने के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण बोले-अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर लड़ेंगे

भारतVIDEO: अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

भारतराष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी में बगावत?, उपेंद्र कुशवाहा ने बेटे दीपक प्रकाश को बनाया मंत्री, विधायक रामेश्वर महतो खफा और सोशल मीडिया पर किया पोस्ट