इंदिरा गांधी को लेकर संजय राउत के खुलासे से मचा बवाल, देवेंद्र फड़नवीस ने कहा- कांग्रेस हाईकमान दे जवाब
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 16, 2020 13:34 IST2020-01-16T13:34:38+5:302020-01-16T13:34:38+5:30
शिवसेना के नेता संजय राउत ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मुंबई में पुराने डॉन करीम लाला से मिलने आती थीं। राउत ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड के दिनों को याद करते हुए कहा कि दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और शरद शेट्टी जैसे गैंगस्टर महानगर और आस-पास के क्षेत्रों पर नियंत्रण रखते थे। राउत पहले एक पत्रकार थे।

File Photo
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मुंबई में पुराने डॉन करीम लाला से मिलने आती थीं। उनके इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने संजय राउत के बयान के जरिए कांग्रेस पर हमला बोला है और कहा है कि इस पर उसे जवाब देना चाहिए।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, 'कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जवाब देना चाहिए, अपराधियों के साथ मिलकर जिनके कारण मुंबई में हमले हुए हैं, मुझे लगता है कि इससे ज्यादा बदनाम करने वाली कोई बात नहीं है, कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए।'
Devendra Fadnavis, BJP: Senior leaders of Congress must answer the people, association with criminals because of whom attacks have happened in Mumbai, I think there is nothing more defaming than this, Congress must clarify. https://t.co/4X45RmimEjpic.twitter.com/WbSSb9KURN
— ANI (@ANI) January 16, 2020
बता दें कि बीते दिन बुधवार को शिवसेना के नेता संजय राउत ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मुंबई में पुराने डॉन करीम लाला से मिलने आती थीं। राउत ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड के दिनों को याद करते हुए कहा कि दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और शरद शेट्टी जैसे गैंगस्टर महानगर और आस-पास के क्षेत्रों पर नियंत्रण रखते थे। राउत पहले एक पत्रकार थे।
राउत ने लोकमत के पुरस्कार समारोह के दौरान एक मीडिया समूह को दिए साक्षात्कार में कहा कि वे तय करते थे कि पुलिस आयुक्त कौन बनेगा, मंत्रालय (सचिवालय) में कौन बैठेगा। राउत ने दावा किया कि हाजी मस्तान के मंत्रालय में आने पर पूरा मंत्रालय उसे देखने के लिए नीचे आ जाता था। इंदिरा गांधी पाइधोनी (दक्षिण मुंबई में) में करीम लाला से मिलने आती थीं।
राउत की पार्टी ने पिछले साल महाराष्ट्र में राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनायी है। 1960 के दशक से 1980 के दशक तक मुंबई में शराब की तस्करी, जुआ और जबरन वसूली रैकेट चलाने वाले लाला की 2002 में मृत्यु हो गई।
शिवसेना के राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘वे अंडरवर्ल्ड के दिन थे। बाद में, हर कोई (डॉन) देश छोड़कर भाग गया। अब ऐसा कुछ नहीं है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या अंडरवर्ल्ड के लोगों ने फोटो खिंचवाई, राउत ने दावा किया कि उन्होंने दाऊद इब्राहिम सहित कई गैंगस्टरों की तस्वीरें खींची।
शिवसेना नेता ने यह भी दावा किया कि उन्होंने एक बार दाऊद इब्राहिम को फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा, "मैंने उसे देखा है, मैं उससे मिला हूं, मैंने उससे बात की है और मैंने उसे फटकार भी लगाई।’’