कृषि संबंधित संसदीय समिति की बैठक से कांग्रेस सांसदों और पूर्व अकाली नेता का वाकआउट

By भाषा | Updated: January 11, 2021 19:06 IST2021-01-11T19:06:54+5:302021-01-11T19:06:54+5:30

Congress MPs and former Akali leaders walkout from meeting of Parliamentary Committee on Agriculture | कृषि संबंधित संसदीय समिति की बैठक से कांग्रेस सांसदों और पूर्व अकाली नेता का वाकआउट

कृषि संबंधित संसदीय समिति की बैठक से कांग्रेस सांसदों और पूर्व अकाली नेता का वाकआउट

नयी दिल्ली, 11 जनवरी कांग्रेस सांसदों प्रताप सिंह बाजवा और छाया वर्मा तथा शिरोमणि अकाली दल के पूर्व नेता सुखदेव सिंह ढींढसा ने सोमवार को कृषि संबंधित संसद की स्थायी समिति से उस वक्त बहिर्गमन किया जब समिति के अध्यक्ष ने तीन कृषि कानूनों पर चर्चा करने से इनकार कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन का हवाला देते हुए राज्यसभा के इन सदस्यों ने स्थायी समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद पीसी गद्दीगौदर के समक्ष यह मुद्दा उठाया।

सूत्रों ने यह भी बताया कि जब समिति के अध्यक्ष ने समिति द्वारा इस मुद्दे पर चर्चा से इनकार किया तो तीनों सांसदों ने बैठक से बाहर जाने का फैसला किया।

यह बैठक पशु चिकित्सा सेवाओं की स्थिति और पशुओं के टीके की उपलब्धता के विषय पर मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के प्रतिनिधियों की ओर से रखे गए तथ्यों पर विचार के लिए बुलाई गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress MPs and former Akali leaders walkout from meeting of Parliamentary Committee on Agriculture

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे