लाइव न्यूज़ :

‘एक्स’ पर फॉलोअर्स 84 लाख पर क्यों स्थिर हैं?, कांग्रेस सांसद शशि थरूर का सवाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 17, 2024 22:27 IST

भारत में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक थरूर ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क को इस मुद्दे पर पत्र लिखा था, जिस पर उन्हें एक वकील का जवाब मिला, जिसमें ‘‘कोई गड़बड़ी से साफ इनकार किया गया।’’

Open in App
ठळक मुद्दे‘एक्स’ के एक उपयोगकर्ता की पोस्ट के जवाब में आयी।जिसने एलन मस्क को टैग करते हुए कहा था।पिछले चार सालों से यही स्थिति है।

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने फॉलोअर्स की संख्या पिछले चार साल से स्थिर रहने पर रविवार को सवाल उठाया और कहा कि इसमें स्पष्ट रूप से कुछ गड़बड़ है, जिसकी भारत में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के प्रभारियों को परवाह नहीं है। भारत में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक थरूर ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क को इस मुद्दे पर पत्र लिखा था, जिस पर उन्हें एक वकील का जवाब मिला, जिसमें ‘‘कोई गड़बड़ी से साफ इनकार किया गया।’’

थरूर की यह टिप्पणी ‘एक्स’ के एक उपयोगकर्ता की पोस्ट के जवाब में आयी, जिसने एलन मस्क को टैग करते हुए कहा था, ‘‘हमें कौन बता सकता है कि विभिन्न विचारधाराओं के लोगों द्वारा अत्यधिक पसंद किए जाने के बावजूद, डॉ. शशि थरूर के ‘एक्स’ पर फॉलोअर्स 84 लाख पर क्यों स्थिर हैं?’’ पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने कहा, ‘‘अच्छा सवाल है। पिछले चार सालों से यही स्थिति है।

पुराने ट्विटर ‘इंडिया’ के एक सूत्र ने मुझे बताया था कि एक दिक्कत है जिसे वह समझ नहीं पा रहा है: उसने करीब छह महीनों तक मेरे दैनिक आंकड़े की समीक्षा की और एक अजीब स्वरूप पाया कि मेरे फॉलोअर्स की संख्या में प्रतिदिन 1,000 से अधिक की वृद्धि हुई, लगभग 60-70 ने मुझे प्रतिदिन ‘‘अनफॉलो’’ किया, लेकिन मेरे कुल फॉलोअर्स की संख्या 84.95 लाख से ऊपर नहीं बढ़ी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसने सोचा कि यह एक ‘एल्गोरिथ्म ग्लिच’ है। चूंकि मेरा अकाउंट कभी भी किसी को फॉलो करने के लिए 'सुझाया' नहीं गया और मेरे कई फॉलोअर्स ने अपनी टाइमलाइन पर मेरे अधिकांश पोस्ट प्राप्त नहीं होने की शिकायत की, इसलिए क्या मुझे ‘छद्म तरीके से प्रतिबंधित’ किया गया है। (मेरे सूत्र ने उसके बाद ‘एक्स’ छोड़ दिया था)।’’

तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा, ‘‘तीन साल से ज़्यादा समय तक इस पर ध्यान देने और ‘एक्स’ के तहत कोई बदलाव न होने के बाद, मैंने इस बारे में सवाल करने के लिए एलन मस्क को पत्र लिखा और उस पर मुझे एक वकील का पत्र मिला- जिसमें स्पष्ट रूप से किसी गड़बड़ी से इनकार किया गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पूछताछ का एकमात्र व्यावहारिक परिणाम यह है कि मेरे फॉलोअर्स की संख्या 84.95 लाख से अब हर दिन गिर रही है और यह आज 84.29 लाख पर आ गई है।’’ थरूर ने कहा कि स्पष्ट रूप से कुछ गड़बड़ है, जिसकी परवाह ‘एक्स’ इंडिया के प्रभारी लोगों को नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अधिक से अधिक लोग इस पर ध्यान दे रहे हैं और मुझसे पूछ रहे हैं, इसलिए मैंने आखिरकार इस बारे में सार्वजनिक रूप से बताने का फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सार्वजनिक जीवन में सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को देखते हुए, इसका उल्लेख करना बहुत तुच्छ लगता है।

लेकिन चाहे यह जानबूझकर हो या संयोगवश, मुझे उम्मीद है कि पूछने वाले समझते हैं कि कुछ दिक्कत है। शायद इसे यहां रखने से ‘एक्स कॉर्पइंडिया में जिम्मेदार किसी व्यक्ति का ध्यान आकर्षित हो सकता है, लेकिन मैं इसे लेकर (बहुत) उत्सुक नहीं हूं।’’ 

टॅग्स :शशि थरूरकांग्रेसट्विटर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो