छिंदवाड़ा: एयरपोर्ट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ पर कांस्टेबल ने तानी बंदूक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 16, 2017 08:42 IST2017-12-16T08:31:55+5:302017-12-16T08:42:47+5:30

छिंदवाड़ा के एडिशनल एसपी नीरज सोनी ने बताया है कि कांग्रेस नेता पर उन्हीं की सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल ने बंदूक तान दी। फिलहाल कांग्रेस नेता पूरी तरह सुरक्षित हैं।

congress mp kamal nath chhindwara airport policeman gun security | छिंदवाड़ा: एयरपोर्ट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ पर कांस्टेबल ने तानी बंदूक

kamal nath

कांग्रेस सांसद कमलनाथ के ऊपर उनके ही कांस्टेबल ने अचानक से बंदूक तान दी। उनके साथ ये हादसा शुक्रवार को हुआ। खबर के मुताबिक उनकी सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी ने उन्हीं पर बंदूक तान दी थी। हालांकि उसने बंदूक चलाई नहीं। कमलनाथ पूरी तरह से सुरक्षित हैं। दरअसल कमलनाथ अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा दौरे पर गए थे।

छिंदवाड़ा के एडिशनल एसपी नीरज सोनी ने बताया है कि कांग्रेस नेता पर उन्हीं की सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल ने बंदूक तान दी। फिलहाल कांग्रेस नेता पूरी तरह सुरक्षित हैं। कमलनाथ के ऊपर बंदूक तानने वाले आरोपी का नाम रत्नेश पवार बताया जा रहा है जिसको अब निलंबित भी कर दिया गया है।

इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। छिंदवाड़ा के एएसपी, नीरज सोनी ने कहा, 'कमलनाथ जी की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों में से एक ने संदेहपूर्वक हवाई अड्डे पर उन पर बंदूक तान दी। हमने उसे निलंबित कर दिया है और इस मामले की जांच कर रहे हैं। इस मामले पर पुलिस सूत्रों के अनुसार, रत्नेश से जब अफसरों ने पूछताछ की तो उसका कहना था कि वह राइफल को एक कंधे से दूसरे कंधे पर टांगने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने रत्नेश का स्वास्थ्य परीक्षण कराया है, साथ ही उसका पुराना रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है।

Web Title: congress mp kamal nath chhindwara airport policeman gun security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे