लाइव न्यूज़ :

इमरान मसूद ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शाकंभरी देवी किए जाने की मांग की, सकते में केंद्र और राज्य सरकार

By राजेंद्र कुमार | Updated: March 18, 2025 19:10 IST

राजनीतिक जानकार इमरान मसूद की इस मांग को राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं. चर्चा है कि होली के दिन रंग खेलने के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने यह मांग हिंदू वोटरों को लुभाने के लिए की है.

Open in App

लखनऊ: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद फिर चर्चा में हैं. इस बार उनके चर्चा में होने की वजह सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शाकंभरी देवी किए जाने और देवबंद स्टेशन का नाम मौलाना हुसैन अहमद मदनी स्टेशन करने की मांग है. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने यह मांग की है. राजनीतिक जानकार इमरान मसूद की इस मांग को राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं. चर्चा है कि होली के दिन रंग खेलने के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने यह मांग हिंदू वोटरों को लुभाने के लिए की है. इमरान की इस मांग से केंद्र और प्रदेश की सरकार सकते में हैं. 

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मंगलवार को लोकसभा में केंद्र सरकार से यह मांग की कि सहारनपुर से इलाहाबाद के बीच अलीगढ़ होते हुए वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए. ताकि अलीगढ़ में पढ़ने वाले छात्र भी इसका लाभ ले सकें. इस ट्रेन की जरूरत को लेकर इमरान मसूद ने यह तर्क दिया कि सहारनपुर से इलाहाबाद करीब 700 किलोमीटर दूर है लेकिन सहारनपुर से वहां जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है. इसलिए वहां तक जाने के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाए. यह मांग करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि सरकार की तरफ से रैपिड रेल मेरठ तक लाई गई है. 

इस ट्रेन को सहारनपुर तक लाया जाए. ताकि दिल्ली पर लोगों का पहुंचना आसान हो. यह कहते हुए इमरान मसूद ने सहारनपुर के इतिहास का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि सहारनपुर एक ऐतिहासिक शहर है. वहां मां शाकुंभरी देवी का निवास है. मेरा आग्रह है कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम मां शाकुंभरी देवी के नाम पर कर दिया जाए. इसके साथ ही इमरान मसूद ने देवबंद स्टेशन का नाम मौलाना हुसैन अहमद मदनी स्टेशन करने की मांग भी की है. 

कौन है इमरान मसूद ?

पश्चिम उत्तर प्रदेश की सियासत के मुस्लिम चेहरे और सहारनपुर लोकसभा से पहली बार सांसद चुने गए इमरान मसूद का सियासी सफर समाजवादी पार्टी (सपा) से शुरू हुआ था. वह सपा से विधायक रहे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके चलते उनके रिश्ते सपा मुखिया अखिलेश यादव से खराब हुए और अखिलेश यादव ने उनका टिकट काट दिया तो वह पहले कांग्रेस और फिर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए. 

बीते लोकसभा में वह कांग्रेस लौटे और सहारनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. इस चुनाव में मिली जीत के बाद इमरान मसूद ने अपने तेवर बदले और सहारनपुर की बिजली आपूर्ति में हुए सुधार को लेकर उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. बीती गर्मी में उन्होंने कहा, सहारनपुर में बहुत-बहुत दिन तक लाइट नहीं आती थी. गर्मियों में हर साल ऐसा ही हाल रहता था, लेकिन इस बार इतनी भीषण गर्मी में भी यूपी में बिजली सही तरीके से आई है और बिजली विभाग के कर्मियों ने लगातार अच्छा काम किया है. 

उन्होंने यह भी कहा कि भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर का फूंकना और फाल्ट आना तकनीकी दिक्कत है, लेकिन योगी सरकार के बिजली की दिशा में अहम कार्य करने के चलते इस बार कोई परेशानी नहीं हुई. अब उन्होंने सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग का केंद्र सरकार को झटका दिया है. अब अगर उनकी मांग को सरकार मानती है तो उसका क्रेडिट इमरान मसूद को जाएगा और अगर सरकार यह मांग नहीं मानती है तो इमरान मसूद यह कहेंगे तमाम स्टेशनों का नाम बदलने वाली सरकार मां शाकुंभरी देवी के नाम पर केंद्र सरकार रेलवे स्टेशन का नाम रखने को तैयार नहीं है.

टॅग्स :इमरान खानकांग्रेससहारनपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें