गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, विधायक भगवानभाई डी बराड ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

By मनाली रस्तोगी | Published: November 9, 2022 01:24 PM2022-11-09T13:24:43+5:302022-11-09T13:30:05+5:30

गुजरात में तलाला निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस विधायक भगवानभाई डी बराड ने बुधवार को कांग्रेस के सभी पदों से अपना इस्तीफा गुजरात विधानसभा की अध्यक्ष डॉ निमाबेन आचार्य को सौंपा।

Congress MLA Bhagvanbhai D Barad tenders his resignation from all posts of INC | गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, विधायक भगवानभाई डी बराड ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, विधायक भगवानभाई डी बराड ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

Highlightsकांग्रेस विधायक भगवानभाई डी बराड ने कांग्रेस के सभी पदों से अपना इस्तीफा गुजरात विधानसभा की अध्यक्ष डॉ निमाबेन आचार्य को सौंपागुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होना हैगुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होगा, जबकि नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे। हालांकि, विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, गुजरात में तलाला निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस विधायक भगवानभाई डी बराड ने बुधवार को कांग्रेस के सभी पदों से अपना इस्तीफा गुजरात विधानसभा की अध्यक्ष डॉ निमाबेन आचार्य को सौंपा।

बता दें कि गुजरात के 2017 विधानसभा चुनाव के कड़े मुकाबले में भाजपा ने 99 और उसकी मुख्य प्रतिंद्वद्वी कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के कई विधायकों के दल बदलने के कारण विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या 111 हो गई और इसकी संभावना कम ही है कि भाजपा सभी मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट देगी। फिलहाल, बराड के इस्तीफे को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 

इस बीच गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग गुजरात में 182 सदस्यीय विधासभा के दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए तीन नवंबर को कार्यक्रम की घोषणा की थी। पहले चरण में एक दिसंबर को 89 सीट पर मतदान होगा। वहीं, पांच दिसंबर को 92 सीट पर मतदान होगा। मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। प्रथम चरण के लिए नामांकन आमंत्रित करने वाली एक गजट अधिसूचना पांच नवंबर को जारी की गई थी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर है।

Web Title: Congress MLA Bhagvanbhai D Barad tenders his resignation from all posts of INC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे