प्रियंका गाँधी को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर पेश करने पर कांग्रेस में मंथन!

By शीलेष शर्मा | Published: July 2, 2020 07:49 PM2020-07-02T19:49:12+5:302020-07-02T19:49:12+5:30

प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के ख़िलाफ़ जंग छेड़ रखी है जिससे भाजपा तो परेशान है ही ,बसपा नेता मायावती उससे ज्यादा परेशान हैं क्योंकि प्रियंका उस वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही हैं

Congress may presenting Priyanka Gandhi as Chief Minister face in Uttar Pradesh! | प्रियंका गाँधी को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर पेश करने पर कांग्रेस में मंथन!

प्रियंका का इरादा शुरू में शीला कौल के खाली पड़े मकान में रहने का है। 

Highlightsप्रियंका गाँधी को कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश करने पर विचार कर रही हैप्रियंका गाँधी ने भी नोटिस मिलने के बाद रात ही बकाया राशि का भुगतान किया

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी को कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश करने पर विचार कर रही है, हालांकि पार्टी ने इस पर कोई निर्णय नहीं किया है। पार्टी की यह सोच उस नोटिस के बाद सामने आयी है जो कल प्रियंका को शहरी विकास मंत्रालय से सरकारी आवास खाली करने के बाबत मिला था। प्रियंका गाँधी ने भी नोटिस मिलने के बाद रात ही बकाया राशि का भुगतान किया और अपने सिपहसालारों को संकेत दिये कि वह अब लखनऊ में रहेंगी। 

हालाँकि उनका यह विचार कोई नया नहीं है ,उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव बनने के बाद ही उन्होंने ऐसी राय रखी थी लेकिन बेटी की बोर्ड परीक्षा होने के कारण यह विचार टाल दिया गया । सूत्रों के अनुसार प्रियंका ने लखनऊ रहने की बात सोनिया ,राहुल और रॉबर्ट से साझा की है लेकिन राहुल और सोनिया का जबाब उनको अभी मिलना बाकी है। प्रियंका का इरादा शुरू में शीला कौल के खाली पड़े मकान में रहने का है। 

इसी बीच कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने प्रियंका को सुझाव दिया है कि यही समय है जब उनको लखनऊ में डेरा डाल देना चाहिये। चिदंबरम ने पार्टी से मांग की कि उनको मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में पार्टी अभी से योगी के मुक़ाबले पेश करे। अकेले चिदंबरम नहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ,राज बब्बर सहित अनेक नेताओं ने सोनिया और राहुल से आग्रह किया है कि पार्टी इस पर जल्दी फ़ैसला ले। 

उल्लेखनीय है कि प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के ख़िलाफ़ जंग छेड़ रखी है जिससे भाजपा तो परेशान है ही ,बसपा नेता मायावती उससे ज्यादा परेशान हैं क्योंकि प्रियंका उस वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही हैं जिसके दम पर मायावती जीतती रही हैं।

Web Title: Congress may presenting Priyanka Gandhi as Chief Minister face in Uttar Pradesh!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे