नि:शुल्क टीकाकरण की मांग को लेकर ज्ञापन देंगे कांग्रेस नेता

By भाषा | Updated: June 3, 2021 13:50 IST2021-06-03T13:50:19+5:302021-06-03T13:50:19+5:30

Congress leaders will give memorandum demanding free vaccination | नि:शुल्क टीकाकरण की मांग को लेकर ज्ञापन देंगे कांग्रेस नेता

नि:शुल्क टीकाकरण की मांग को लेकर ज्ञापन देंगे कांग्रेस नेता

जयपुर, तीन जून राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक व नेता सभी को कोरोना वायरस से बचाव का टीका नि:शुल्क लगाए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजेंगे। ये ज्ञापन सम्बद्ध जिलों में जिला कलेक्टर को सौंपे जांएगे।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्ष, विधायक व जिला प्रभारी तथा अन्य प्रमुख नेता इस बारे में चार जून को जिला कलेक्टरों को ज्ञापन देंगे।

उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री सम्बद्ध जिलों में मीडिया से भी बात करेंगे और इस बारे में पार्टी की मांग व दृष्टिकोण को रखेंगे।

इसके साथ ही डोटासरा ने कहा कि सभी आयोजनों में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leaders will give memorandum demanding free vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे