नयी दिल्ली, 25 फरवरी अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को राज्य की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की मौजूदगी में ‘‘जनता का घोषणापत्र’’ तैयार करने पर विचार विमर्श किया।
बैठक में उपस्थित व्यक्तियों में प्रियंका गांधी वाद्रा, पार्टी की उत्तर प्रदेश घोषणापत्र समिति के प्रमुख सलमान खुर्शीद और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत शामिल थीं।
सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान नेताओं ने ‘‘जनता के घोषणापत्र’’ और चुनावों के लिए रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।
27-28 फरवरी को घोषणापत्र समिति लोगों की प्रतिक्रिया लेने के लिए बहराइच जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।