लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस नेता यू.टी. खादर हो सकते है कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष, आज दाखिल किया नामांकन

By अंजली चौहान | Updated: May 23, 2023 14:43 IST

कर्नाटक विधानसभा के नए अध्यक्ष पद के लिए यूटी खादर ने आज अपना नामांकन भरा है। इस दौरान उनेक साथ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल रहें।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के लिए यूटी खादर ने भरा नामांकन कांग्रेस की ओर से पांच बार रह चुके हैं विधायक नामांकन के दौरान सिद्धारमैया भी थे मौजूद

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस नेता यूटी खादर ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। 24 मई को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक के दौरान उनकी उम्मीदवारी को औपचारिक रूप दिया जाएगा।

अगर कर्नाटक विधनासभा के अध्यक्ष के पद पर यूटी खादर को नियुक्त किया जाएगा तो वह पहले मुस्लिम नेता बन जाएंगे स्पीकर पद के लिए। 

कर्नाटक में साल 2019 से 2023 तक सत्ता मे रहने वाली बीजेपी सरकार के कार्यकाल में यूटी खादर ने विपक्ष के उपनेता के रूप में काम किया है। आज नामांकन दायर करने के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार भी शामिल रहे। 

पांच बार रह चुके विधायक 

कांग्रेस नेता यूटी खादर पांच बार के विधायक रह चुके हैं। 1 अक्टूबर, 1969 को जन्मे खदेर मंगलुरु से 5 बार के विधायक हैं और इस पद पर नियुक्त होने पर कर्नाटक राज्य विधानसभा के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन जाएंगे।

खादर के पास कानून की डिग्री है और उन्होंने 2013-18 के दौरान सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार में स्वास्थ्य और खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया और 2018-19 में जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार में आवास और शहरी विकास के विभागों को संभाला था। 

बता दें कि सिद्धारमैया की राज्य में सरकार बनने के दो दिन बाद सोमवार को विधानसभा सत्र का आयोजन किया गया था।

इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों और आरवी देशपांडे को विधानसभा सत्र के लिए अस्थायी अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई थी। यह सत्र तीन दिनों के लिए आयोजित किया गया है यानी 24 मई तक कर्नाटक विधानसभा सत्र का आयोजन होगा। 

मालूम हो कि कर्नाटक सरकार में शपथ लेने वाले आठ विधायकों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे, पार्टी के विधायक जी परमेश्वर और एमबी पाटिल शामिल थे।

शपथ लेने वाले अन्य विधायकों में केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, सतीश जारकीहोली, रामलिंगा रेड्डी और बीजेड जमीर अहमद खान शामिल हैं।

राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शनिवार को बेंगलुरू के खचाखच भरे कांतिरावा स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कांग्रेस ने 10 मई को 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बाहर कर 135 सीटें जीतीं, जिसे 66 सीटें मिलीं, जबकि जनता दल (सेक्युलर) ने 13 मई को घोषित परिणामों में 19 सीटें हासिल कीं। 

टॅग्स :Karnataka Assemblyकांग्रेससिद्धारमैया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की