कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा- भाजपा अब हर राज्य में महाराष्ट्र और हरियाणा मॉडल लागू कर रही है

By एस पी सिन्हा | Updated: June 9, 2025 19:32 IST2025-06-09T19:31:50+5:302025-06-09T19:32:24+5:30

उदित राज ने नीतीश कुमार की मौजूदा स्थिति पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि अब वे भाजपा के छोटे पार्टनर हो गए हैं। जो पहले कभी बड़े हुआ करते थे, अब उन्हें लाले पड़ जाएंगे कि उनका बेटा पंचायत चुनाव भी जीत पाए या नहीं।

Congress leader Udit Raj said- BJP is now implementing Maharashtra and Haryana model in every state | कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा- भाजपा अब हर राज्य में महाराष्ट्र और हरियाणा मॉडल लागू कर रही है

कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा- भाजपा अब हर राज्य में महाराष्ट्र और हरियाणा मॉडल लागू कर रही है

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सियासी बयानबाजी धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है। इसी कड़ी में बिहार दौरे पर आए कांग्रेस नेता और दलित चिंतक उदित राज ने भाजपा, चिराग पासवान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर ही चलते हैं। उन्होंने चिराग को सीधे-सीधे भाजपा का "मोहरा" बताया।

उदित राज ने नीतीश कुमार की मौजूदा स्थिति पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि अब वे भाजपा के छोटे पार्टनर हो गए हैं। जो पहले कभी बड़े हुआ करते थे, अब उन्हें लाले पड़ जाएंगे कि उनका बेटा पंचायत चुनाव भी जीत पाए या नहीं। उनका आरोप है कि पिछली बार चुनावों में भाजपा ने चिराग पासवान को नीतीश कुमार के खिलाफ खड़ा किया, जिससे नीतीश की सीटें कम हो गईं। 

उदित राज ने कहा कि चिराग की पार्टी से आरएसएस के कैडर उम्मीदवारों को चुनाव में उतारकर नीतीश को कमजोर किया गया। इस बार भाजपा उन्हें और नीचे गिरा देगी। सीटें चाहे बराबर दे दे, लेकिन असली गेम स्ट्राइक रेट में होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा खुद को 80-90 फीसदी स्ट्राइक रेट तक ले जाकर नीतीश को घर बैठा देगी। 

वहीं, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के “बंगाल और तमिलनाडु भी जीतेंगे” वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अब हर राज्य में महाराष्ट्र और हरियाणा मॉडल लागू कर रही है। उदित राज का दावा है कि अब चुनावों में भाजपा जीतने का फार्मूला बना चुकी है। चुनाव आयोग उनके पास है, ईवीएम उनके पास हैं और प्रशासनिक मशीनरी भी। 

उन्होंने कहा कि भाजपा अब तय करती है कि कौन सा चुनाव उन्हें जीतना है और किसे हराना है? सारा कंट्रोल उनके पास है। उदित राज ने राहुल गांधी के द्वारा उठाए गए लोकतंत्र और ईवीएम से जुड़े सवालों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार के पास उनके सवालों का कोई उत्तर नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बातें अब जनता के बीच असर कर रही हैं, लेकिन मीडिया और संस्थाएं दबाव में हैं।

Web Title: Congress leader Udit Raj said- BJP is now implementing Maharashtra and Haryana model in every state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे