नई दिल्लीः कांग्रेस में फेरबदल का दौर शुरू हो गया। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने बदलाव शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को पार्टी के सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया मंच की प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सुप्रिया की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान कर दी है। सुप्रिया ने रोहन गुप्ता का स्थान लिया है। गुप्ता को कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस के पूर्व सांसद हर्षवर्धन की बेटी हैं। राजनीति में आने से पहले सुप्रिया पत्रकार रह चुकी हैं। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नियुक्त किया है। इसके साथ ही रोहन गुप्ता को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।