सचिन पायलट ने भाजपा में शामिल होने के रीता बहुगुणा जोशी के दावे को किया खारिज, बोले-हो सकता है सचिन तेंदुलकर से बात की हो

By अभिषेक पारीक | Published: June 11, 2021 02:21 PM2021-06-11T14:21:51+5:302021-06-11T14:21:51+5:30

जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट भी जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसे लेकर सचिन पायलट ने करारा जवाब दिया है।

Congress leader sachin pilot disses rita bahuguna joshis claim he will join BJP | सचिन पायलट ने भाजपा में शामिल होने के रीता बहुगुणा जोशी के दावे को किया खारिज, बोले-हो सकता है सचिन तेंदुलकर से बात की हो

सचिन पायलट। (फाइल फोटो )

Highlightsजितिन प्रसाद के बाद सचिन पायलट के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। रीता बहुगुणा जोशी ने पायलट के भाजपा में शामिल होने की बात कही थी। सचिन पायलट ने कहा कि हो सकता है उन्होंने सचिन तेंदुलकर से बात की हो। 

जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट भी जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इन कयासों को भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने भी हवा दे दी है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा था कि पायलट जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसे लेकर सचिन पायलट ने जोशी को करारा जवाब दिया है।

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी पर तंज कसते हुए कहा कि 'हो सकता है कि उन्होंने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से बात की हो क्योंकि उनकी मुझसे कोई बात नहीं हुई।'

मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं है-पायलट

भाजपा नेता बहुगुणा ने पिछले दिनों कहा था कि उन्होंने कथित तौर पर नाराज चल रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट से बात की थी। इस बारे में पायलट से पूछने पर उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, 'रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि हमने सचिन से बात की है, हो सकता है कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर से बात की हो। उनमें मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं है।'

राजनीतिक बयानबाजी बढ़ गई

उल्लेखनीय है कि पायलट द्वारा एक साक्षात्कार में अपने द्वारा उठाए गए मुद्दों का समाधान नहीं होने पर नाराजगी जताए जाने के बाद राजनीतिक बयानबाजी फिर बढ़ गई है। भाजपा नेता बहुगुणा ने कथित तौर पर कहा था कि उनकी 'सचिन से बात हुई है।' पायलट पेट्रोल व डीजल सहित अन्य जरूरी सामान के बढ़े दाम के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित प्रदर्शन के तहत जयपुर के सांगानेर में एक पेट्रोल पंप के सामने आयोजित धरने में शामिल हो रहे थे। 

जितिन प्रसाद शामिल हुए थे

हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

Web Title: Congress leader sachin pilot disses rita bahuguna joshis claim he will join BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे